Horoscope, Rashifal: आज का दिन बहुत ही पवित्र है. आज के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. नवरात्रि (Navratri 2022) की महानवमी (Maha Navami) है आज. इस दिन मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है.


धार्मिक दृष्टि से आज का दिन महत्वपूर्ण होने के साथ साथ ज्योतिषीय दृष्टि से भी 4 अक्टूबर 2022, मंगलवार का दिन विशेष है. आज से इन राशियों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा. ये राशियां मां दुर्गा की प्रिय राशियां मानी गई है. 


मेष राशि (Aries)- मां दुर्गा की प्रिय राशियों में से एक है मेष राशि. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल को साहस, युद्ध, भूमि, ऊर्जा, तकनीक आदि का कारक माना गया है. जिन लोगों की मेष राशि है. उन्हें मां भगवती की कृपा मिलने जा रही है. आने वाले दिनों में शिक्षा, जॉब और बिजनेस से जुड़े मामलों में सफलता मिलने की संभावना है. लेकिन कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा. इस दौरान शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. दूसरों की निंदा करने से बचें.


सिंह राशि (Leo)- मां दुर्गा की सवारी सिंह है. वे सिंह पर सवार होकर आती है. सिंह राशि मां दुर्गा की प्रिय राशियों में से एक है. जिन लोगों की सिंह राशि है उन्हें आने वाले दिनों में धन से जुड़ी चीजों में सफलता मिलने जा रही है. जॉब में तरक्की का भी योग बनेगा. सिंह राशि वालों को अपने पद का गलत प्रयोग नहीं करना है. इस दौरान अपने चरित्र की रक्षा करें. गलत कामों की तरफ अग्रसर न हों.


तुला राशि (Libra)- शुक्र की राशि तुला मां दुर्गा की प्रिय राशियों में से एक है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भोग विलास, लव रोमांस, सुखद दांपत्य जीवन, समृद्धि आदि का कारक माना गया है. मां दुर्गा आपके जीवन में सुख समृद्धि लेकर आ रही हैं. मां दुर्गा की उपासना करें. रूके हुए कार्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी. कोई नया कार्य भी आरंभ कर सकते हैं. सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. यदि आप शुगर के पेसेंट हैं तो इसे गंभीरता से लें. दूसरों की मदद के अवसर आते हैं तो हाथ पीछे न खीचें. मदद करें.


मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के स्वामी शनि देव है. शनि अभी आपकी ही राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. खास बात ये है कि आपकी राशि पर शनि की साढ़े साती भी चल रही है. मकर राशि मां दुर्गा की प्रिय राशियों में से एक है. शनि इसी माह वक्री से मार्गी होंगे. आने वाले समय में आपको जिन कार्यों में बाधा या परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उससे निजात मिलने जा रही है. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. वाहन, भवन खरीदने की योजना बना सकते हैं. अहंकार से दूर रहें और भूलकर भी क्रोध न करें.


मीन राशि (Pisces)- शारदीय नवरात्रि के महानवमी से आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आप पुरानी गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं. मां दुर्गा पर ऐसे लोगों की कृपा बनी रहती है. मीन राशि मां दुर्गा की प्रिय राशियों में से एक है. आपकी राशि के स्वामी देव गुरू बृहस्पति है. ज्योतिष शास्त्र में गुरू को एक शुभ ग्रह माना गया है. जॉब और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने का मिलेगें. आय में वृद्धि होगी. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. दैनिक दिनचर्या को अनुशासित बनाने की आवश्यकता है.


October Horoscope 2022: अक्टूबर महीने का सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल


मकर राशि में कल चंद्रमा का गोचर, बढ़ा सकता है मानसिक तनाव बन रहा है ये खतरनाक योग


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.