Horoscope, Rashifal, December 2021 Horoscope: दिसंबर का महीना विशेष है. बुधवार के दिन से दिसंबर का महीना आरंभ है. ज्योतिष शास्त्र में बुधवार को गणेश जी का दिन माना गया है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. गणेश जी को सबसे देवताओं में प्रथम स्थान प्राप्त है. शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी का स्मरण करना शुभ माना गया है. दिसंबर का महीना गणेश जी के प्रिय दिन से हो रहा है. आइए जानते हैं कि इस माह में किन राशियों पर गणेश जी की कृपा बरसने वाली है.


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)-  आपकी राशि के स्वामी बुध है. कन्या राशि वालों के लिए ये महीना महत्वपूर्ण है. इस महीने लाभ के अवसर प्राप्त होने जा रहे हैं. परिश्रम का फल प्राप्त होगा और आगे बढ़ने के मार्ग प्रशस्त होंगे. जॉब में हैं तो प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. परिवार के सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त होगा. वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों से लाभ प्राप्त होगा. नया कार्य करना चाहते हैं तो उसकी तैयारी कर सकते हैं.


तुला राशिफल (Libra Horoscope)- इस महीने जो लोग नई नौकरी के लिए प्रयासरत उनके लिए यह माह  महत्वपूर्ण है  वहीं जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उनको भी अपने लिंक्स से संपर्क साधना चाहिए. व्यापारियों को माह के मध्य में आर्थिक लाभ होगा लेकिन 24 तारीख के बाद  व्यापार विस्तार में कुछ बाधाएं आ सकती है. सेहत की बात करें तो माह के शुरुआती दिनों में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है लेकिन  मास के अंत तक आपका मन प्रसन्न व रोगों से मुक्ति मिलेगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. परिवार के लोग तथा संबंधियों का सहयोग मिलेगा. घर के खर्चों पर नियंत्रण रखें. प्रेमी युगल अपने बिगड़े संबंधों को सुधार पाएंगे.


धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- जॉब और करियरा के मामले में यह महीना कुछ बेहतर परिणाम ला सकता है. वहीं जो लोग कर्मक्षेत्र में काफी लंबे समय से किसी एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहें हैं उनको 20 दिसंबर के बाद  प्रोजेक्ट जुड़े कुछ  शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.  बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए माह मिला-जुला रहने वाल है तो वहीं छोटे-मोटे निवेश भी कर सकते है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा जिससे सफलता प्राप्त हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दवा के प्रयोग में सलाह जरूर लें. जीवनसाथी और संतान को सुख मिलेगा, मांगलिक कार्यों में शामिल होंगे. प्रेमी संबंध से जुड़े लोग अहंकार के टकराव से बचे.


कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- दिसंबर 2021 का महीना लाभ प्रदान करने जा रहा है.  किसी कार्य की शुरुआत करने का प्लान कर रहें है तो कर सकते है, भाग्य आपके साथ है.ऑफिस में कार्य को लेकर नयी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है इससे खुश होकर लेना चाहिए. बिजनेस के लिए माह लाभ से भरा रहने वाला है 15 दिसंबर के बाद कोई बड़ी डील भी हो सकती है.  युवा वर्ग बड़ों से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें अन्यथा उनके समक्ष आपकी छवि खराब हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है 18 दिसंबर के बाद इस ओर थोड़ा सचेत ही रहना चाहिए. परिवार में बड़े भाई के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है. प्रेम प्रसंग के मामले में सावधानी बरतनी होगी.


यह भी पढ़ें
आखिर क्यों रहते हैं परेशान? जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, जानें


बेटी के हाथ पीले में करने में बाधा आए तो इन ग्रहों की चाल और दशा का भी हो सकता है हाथ, इन बातों पर दें ध्यान