हिंदू धर्म में पूजा पाठ की सामग्री में कई चीजों का उपयोग किया जाता है. पूजा में पान का प्रयोग बहुत शुभ माना गया है. हालांकि यह बात कम लोग ही जानते हैं कि देवी-देवताओं को पान क्यों चढ़ाया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यता है कि पान के पत्तों में कई देवी-देवता वास करते है. केवल एक ही पत्ते में संसार के सम्पूर्ण देवी-देवताओं का वास होने के कारण इसे पूजा सामग्री में इस्तेमाल किया जाता है.
पान का पत्ता नकारात्मक ऊर्जा को दूर करनेवाला और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने वाला भी माना जाता है. पूजा के अलावा पान के पत्तों के कुछ उपाय बहुत ही कारगर माने गए हैं. आइए जानते हैं कुछ उपायों के बारे में...
- मान्यता है कि अगर आप किसी अच्छे काम के लिए घर से निकल रहे हों तो, पान का पत्ता साथ रखकर घर से बाहर कदम रखना चाहिए. यह व्यक्ति के सभी रुके हुए कार्यों को सम्पन्न करने में उपयोगी साबित होता है.
- शनिवार के दिन पांच पीपल के हरे पत्ते और पांच पान के पत्ते को एक धागे में पिरोकर अपने प्रतिष्ठान या दुकान की पूर्व की दिशा में किसी पवित्र स्थान में टांग दें. यह उपाय व्यापार में तरक्की पाने के लिए अचूक माना जाता है.
- भगवान गणेश की पूजा में पान का प्रयोग सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है. बुधवार के दिन गणेश जी में मंदिर में जाकर पान के पत्ते के साथ सुपारी और इलायची चढ़ाएं. आपकी बाधाएं दूर होंगी.
- घर के मुखिया या फिर नजर लगे व्यक्ति को पान के पत्ते में गुलाब की सात पंखुड़ियों को रखकर खिलाने से नजर दोष जाता रहता है.
- हनुमान जी के नाम स्मरण करते हुए मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाना चाहिए. बधाओं से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें:
हनुमान जी की कृपा से मिट जाते हैं सब दुख-दर्द, इन 10 बाधाओं से करते हैं भक्तों की रक्षा