Delhi Election 2025 Dates: दिल्ली में चुनाव हैं. निर्वाचन आयोग ने तारीखों को एलान कर दिया है. चुनाव की डेट घोषित होने के बाद सर्दी में दिल्ली का पारा चढ़ गया है. इस बार दिल्ली विधान सभा का चुनाव सभी राजनैतिक पार्टियों के लिए नाक का सवाल है. हर राजनैतिक दल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. कौन किसको टक्कर देगा? युमना किनारे दिल्ली के चुनावी दंगल का केसरी कौन बनेगा, ग्रहों के गणित से समझते हैं.
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें तय की
निर्वाचन आयोग ने 7 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे के करीब दिल्ली विधान सभा की डेट को ऐलान किया. इस दिन और समय का पंचांग बहुत रोचक है. निर्वाचन आयोग ने पौष मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि को सिद्धी योग में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. निर्वाचन आयोग ने रेवती नक्षत्र में चुनाव की तारीखें तय की हैं. रेवती नक्षत्र को ज्योतिष के विद्वानों ने पार्श्वमुखी नक्षत्र माना है. पुरातन काल में खेतों में बीज बोने आदि शुभ और जटिल कार्यों को करने के लिए रेवती नक्षत्र का ध्यान किया करते थे. इस दिन करण 'बव' था जो दोपहर 4 बजकर 29 मिनट तक था. बव को चर की संज्ञा दी गई है, जिसका स्वामी इंद्र है.
चुनाव आयोग के अनुसार 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में वोटिंग होगी और मतों की गिमती 8 फरवरी 2025 को होगी. विशेष बात ये है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विधान सभा चुनाव की डेट का ऐलान अष्टमी की तिथि को किया है वहीं मतदान भी अष्टमी की तिथि को होगा. इस दिन चंद्रमा मंगल की राशि मेष में गोचर करेगा. जिस दिन वोटों की गिनती होगी उस दिन के पंचांग के अनुसार 8 फरवरी को एकादशी की तिथि रहेगी और चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. 7 जनवरी को जिस समय चुनाव आयोग ने दिल्ली विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है उस समय की कुंडली वृषभ लग्न की कुंडली बन रही है, जहां पर देव गुरु बृहस्पति गोचर कर रहे हैं. कुंडली के तीसरे भाव में नीच का मंगल कर्क राशि में विराजमान है. जो एक बड़ा संकेत दे रहा है.
आप, कांग्रेस या भाजपा किसकी बनेगी सरकार?
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए सभी प्रमुख पार्टियां पूरी दम लगाने वाली हैं. वर्तमान समय में दिल्ली में आप पार्टी की सरकार है. आप पार्टी के लिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. ग्रहों की गणना से इस बार पार्टी नए तरीके से चुनाव लड़ेगी.
भारतीय जनता पार्टी यानि भाजपा की कुंडली मिथुन लग्न की है. पार्टी का गठन दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को मध्याह्न 11:45 बजे हुआ था. उस समय वृषभ नवांश उदित हो रहा था. बीजेपी पूरी दम से चुनाव लड़ेगी. उसे पिछले चुनाव की तुलना में लाभ की स्थिति दिख रही है, लेकिन इसके लिए उसे कड़ी मेहनत करनी होगी. यहां पर सटीक रणनीति का महत्व बढ़ जाता है.
कांग्रेस की कुंडली मीन लग्न और कन्या राशि की है. वर्तमान समय में बृहस्पति की महादशा चल रही है जो 6 मार्च 2025 तक रहेगी. पार्टी के लिए खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है.
आम आदमी पार्टी (आप) की कुंडली 26 नवंबर 2012 को दोपहर 12 बजे दिल्ली में मकर लग्न के उदय होने के समय की है. जिसका 12वां भाव महत्वपूर्ण है. संकट और बाधाओं का संयोग बना है. जिससे पार्टी को निपटना होगा. पार्टी अपने मतदाताओं के पोलिंग बूथ तक यदि ले जाने में सफल रहती है तो अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
ग्रहों की स्थिति से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने में दिक्कत आ सकती है. ऐसे में छोटे दलों की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है. शनि जो जनता का कारक है. राहु-केतु पाप ग्रह इस चुनाव में बड़े उलट फेर की तरफ भी इशारे कर रहे हैं. सभी दलों के लिए यहा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है और देश की तरक्की में अहम भूमिक निभाने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Dates LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को नतीजे घोषित होंगे