Dev Diwali 2022, Chandra Grahan, Zodiac Sings: देव दिवाली हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इसलिए देव दिवाली 7 नवंबर को मनाई जाएगी.


पंचांग के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा 7 नवंबर सोमवार को शाम 4:15 बजे शुरू होगी और अगले दिन यानी 8 नवंबर मंगलवार को शाम 4:31 बजे समाप्त होगी. जबकि चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 41 मिनट से शुरू हो जाएगा, जो कि शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. इसके लिए सूतक प्रातः काल करीब 5 बजे से शुरू होगा. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 9 घंटे पहले से शुरू हो जाता है. चूंकि भारत में यह चंद्र ग्रहण 5 : 32 PM से शुरू होगा और  6:18 PM पर खत्म होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में किसी भी तरह का शुभ कार्य और पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए.


कार्तिक पूर्णिमा में स्नान-दान का है खास महत्व


कार्तिक पूर्णिमा में गंगा नदी या किसी पवित्र नदी में स्नान किया जाता है और उसके बाद दान देने का विधान है. इस दिन दीपदान करने का खास महत्व है. इस दिन भगवान शिव को दूध और शहद से स्नान कराया जाता है. जातक अपने राशि के अनुसार दान करें तो उन्हें कई गुना पुण्य लाभ प्राप्त होगा. 


ग्रहण में राशि के अनुसार करें उपाय



  • मेष राशि : जातक शिव चालीसा का पाठ करें और तिल व गुड़ का दान करें.

  • वृषभ राशि : गरीबों और जरूरत मंदों को कंबल और ऊनी वस्त्र का दान करें.

  • मिथुन राशि: चीटियों को पंजीरी और गाय को हरा चारा खिलाएं.

  • कर्क राशि: ये जातक गुड़ और शहद का दान करें.

  • कन्या राशि: घर में सुख समृद्धि के लिए ग्रहण के बाद गुड़ ,तिल और अनाज का दान करें. तुला राशि: गरीबों को ऊनी वस्त्र और गेहूं का दान दें.

  • वृश्चिक राशि : इन जातकों को सफेद तिल, गुड़, दूध और गेहूं का दान करना चाहिए.

  • कुंभ राशि : जातक शहद, गुड़ और तिल का दान करें.

  • मीन राशि : इन्हें ग्रहण के बाद घी, शहद, तिल, गुड़ का दान करना चाहिए.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.