Devshayani Ekadashi 2022 Upay: साल में सभी एकादशी तिथि में देवशयनी एकादशी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु पाताल लोक में चार माह तक योग निद्रा में होते हैं. इस बार देवशयनी एकादशी 10 जुलाई 2022 (Devshayani Ekadashi 2022 Date) को है इस दिन से चातुर्मास की शुरु हो जाएंगे. 4 नवंबर 2022 यानी की देवउठनी एकादशी तक सभी शुभ कार्यों पर पाबंदी लग जाएगी. देवशयनी एकादशी पर राशि अनुसार कुछ उपाय करके पाप कर्मों से मुक्ति पा सकते हैं.
देवशयनी एकादशी पर राशि अनुसार उपाय (Devshayani Ekadashi 2022 Zodiac sign Upay)
मेष
मेष राशि के लोग सौभाग्य प्राप्त करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन घी में सिंदूर मिलाकर भगवान विष्णु को लगाएं साथ ही विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
वृषभ
वृषभ राशि के जातक इस दिन विष्णु भगवान को माखन, मिश्री, और पंजीरी का भोग लगाएं इससे मन इच्छा फल मिलेगा.
मिथुन
हरिशियनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा के साथ मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं इससे बिगड़े काम बनने लगेंगे.
कर्क
इस दिन कर्क राशि के जातकदूध और हल्दी भगवान विष्णु जी को अर्पित करें और पानी में थोड़ा सा कच्चा दूध और गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इससे स्वास्थ लाभ मिलेगा.
सिंह
इस राशि के लोग देवी लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाकर ॐ नारायणाय नम: मंत्र का जाप करें साथ ही शंख में गंगाजल डालकर श्रीहरि का अभिषेक करें.
कन्या
करियर में कामयाबी पाने के लिए कन्या राशि के जातक इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी जरूर अर्पित करें.
तुला
तुला राशि के लोग प्रबोधिनी एकादशी के दिन पीली चीजें दैसे केला, सोना, पीले फूल का दान करें.
वृश्चिक
इस राशि के लोग भगवान विष्णु को शहद और दही का प्रसाद चढ़ाएं. इससे लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे.
धनु
गौ सेवा करें, जरूरतमंदो को भोजन कराएं. साथ ही धन में वृद्धि के लिए श्रीहरि को चने का भोग अर्पित करें.
मकर
इस दिन पक्षियों को दाना डालें और सूर्य देव को जल में हल्दी मिलाकर अर्घ्य दें. इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
कुंभ
भगवान विष्णु जी को नारियल अर्पित करें और मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं.
मीन
देवशयनी एकादशी के दिन मीन राशि के जातक व्यापार और नौकरी में सफलता पाने के लिए ॐ विष्णवे नम: मंत्र का जाप करें.
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर इन पूजन सामग्री के बिना अधूरी है शिव पूजा, देखें पूरी लिस्ट
Palash Flower Upay: घर में पैसों के स्थान पर रख दें यह एक फूल, धन-दौलत में कभी नहीं होगी कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.