Devshayani Ekadashi Mantra: हिंदू धर्म में एकदाशी तिथि का विशेष महत्व माना गया है. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकदाशी कहा जाता है. देवशयनी एकादशी 29 जून, गुरुवार को मनाई जाएगी. इस एकादशी को आषाढ़ी, हरिशयनी और पद्मनाभा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन से ही भगवान विष्णु 4 माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं.
देवशयनी एकादशी अपार सिद्धिदायक गुणों से भरी होती है. इस एकादशी के दिन कुछ मंत्रों के जाप से विष्णु भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. जानते हैं कि इस दिन किन मंत्रों का जाप करना फलदायी होता है.
देवशयनी एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप
विष्णु मूल मंत्र
ॐ नमोः नारायणाय॥
भगवते वासुदेवाय मंत्र
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
श्री विष्णु मंत्र
मंगलम भगवान विष्णुः, मंगलम गरुणध्वजः।
मंगलम पुण्डरी काक्षः, मंगलाय तनो हरिः॥
भगवान विष्णु का पंचरूप मंत्र
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।
विष्णु स्तुति
शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् ।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम् ॥
यं ब्रह्मा वरुणैन्द्रु रुद्रमरुत: स्तुन्वानि दिव्यै स्तवैवेदे: ।
सांग पदक्रमोपनिषदै गार्यन्ति यं सामगा: ।
ध्यानावस्थित तद्गतेन मनसा पश्यति यं योगिनो
यस्यातं न विदु: सुरासुरगणा दैवाय तस्मै नम: ॥
भगवान विष्णु के मंत्र जाप के लाभ
देवशयनी एकादशी के दिन विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने और उनके मंत्रों का जाप करने से विशेष लाभ मिलता है. भगवान विष्णु के ये सभी मंत्र बेहद लाभकारी और चमत्कारी माने जाते हैं. माना जाता है कि इन मंत्रों के जाप से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है.
देवशयनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान के इन मंत्रों का प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. जो लोग इस मंत्र का जाप करते हैं उनके परिवार में खुशहाली आती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहता है. इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होकर माता लक्ष्मी स्थायी रूप से घर में निवास करती हैं.
ये भी पढ़ें
नए सप्ताह में इन राशियों के करियर को मिलेगी उड़ान, आय में वृद्धि, प्रमोशन के योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.