Devshayani Ekadashi 2024: आज पंचांग (Aaj Ka Panchang) अनुसार यानि 16 जुलाई 2024 को एकादशी की तिथि (Ekadashi Tithi) प्रारंभ हो चुकी है.


हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar 2024)  के अनुसार अभी आषाढ़ का महीना (Ashadh Maas 2024) चल रहा है. जो हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के मुताबिक चौथा महीना है.


आषाढ़ का महीना (Ashadh 2024) बीते 23 जून 2024 से आरंभ हुआ था जो अब 21 जुलाई 2024 को समाप्त होगा. आषाढ़ मास में पड़ने वाली इस एकादशी को आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi 2024) भी कहते हैं. इसके साथ ही इसे देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2024) भी कहा जाता है.


देवशयनी एकादशी से बंद हो जाएंगी मांगलिक कार्य (Devshayani Ekadashi 2024 and Chaturmas 2024)


देवशयनी एकादशी को अति महत्वपूर्ण बताया गया है. इसी तिथि से चातुर्मास (Chaturmas 2024) भी शुरू होता है. जो कि सावन (Sawan 2024), भादौ, अश्विन और कार्तिक महीने के आखिरी दिनों तक रहता है.


पौराणिक मान्यता के अनुसार इन चार महीनों में यानि देवशयनी एकादशी से देवप्रबोधनी एकादशी तक जगत के पालनहार विष्णु जी पाताल लोक में योग निद्रा में रहते हैं.


यही कारण है कि इन 4 महीने में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. अब मांगलिक कार्य 12 नवंबर 2024 देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2024) के बाद से प्रारंभ होंगे.


एकादशी की तिथि कब से लग रही है? (Devshayani Ekadashi Start Time)


आज पंचांग अनुसार आषाढ़ माह क शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 16 जुलाई 2024, रात्रि 8 बजकर 33 मिनट से शुरू हो चुकी है. एकादशी की तिथि 17 जुलाई 2024 को रात्रि 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगी.


देवशयनी एकादशी व्रत कब है? (Devshayani Ekadashi Vrat Kab)


देवशयनी एकादशी का व्रत 16 जुलाई को नहीं रखा जाएगा. देवशयनी एकादशी व्रत कल यानि 17 जुलाई को रखा जाएगा. उदया तिथि के कारण इस कल रखना उचित होगा.


देवशयनी एकादशी व्रत का पारण कब होगा? (Devshayani Ekadashi 2024 Parana Time)


देवशयनी एकादशी व्रत का पारण  18 जुलाई 2024 को प्रात: 5 बजकर 35 मिनट से प्रात: 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.


4 शुभ योगों में रखा जाएगा एकादशी व्रत (Devshayani Ekadashi 2024 Subh Muhurat)


देवशयनी एकादशी पर एक नहीं बल्कि 4 शुभ योग बन रहे हैं. ये कौन कौन से हैं आइए जानते हैं-



  • सर्वार्थ सिद्धि योग

  • अमृत सिद्धि योग

  • शुभ योग

  • शुक्ल योग


देवशयनी एकादशी पर क्या करें? (Devshayani Ekadashi 2024 Puja Niyam)


धार्मिक मान्यता के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन सूरज ढलने के बाद सायंकाल में तुलसी के पास दीपक जलाकर और परिक्रमा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. तुलसी पूजन के दौराम तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए, इसका पूर्ण ध्यान रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन का महीना जल्द शुरू होने जा रहा है, नोट करें सही डेट और जानें शिव जी के प्रिय महीने का महत्व