Dhan Yog in Kundli: धनवान बनने की इच्छा हर व्यक्ति की होती है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास खूब धन-दौलत रहे और इसी चीज का अभाव न हो. इसके लिए व्यक्ति दिन-रात खूब मेहनत भी करता है. लेकिन धनवान बनने के लिए किस्मत का साथ तभी मिलता है जब आपकी कुंडली में भी धनवान बनने के धन योग हो.


ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में कई योग के बारे में बताया गया है. इन्हीं में एक है ‘धन योग’. यह ऐसा योग होता है जो आपको करोड़पति बना सकता है. जानते हैं कुंडली में कैसे और कब बनता है धन योग और धन योग के प्रभाव.



जन्म कुंडली में कैसे बनता है धन योग


किसी जातक की जन्मकुंडली के दूसरे घर को वित्त के घर के रूप में जाना जाता है. वहीं 11वें घर वित्तीय लाभ का घर होता है. इन दोनों घरों के संबंध से ही धन योग बनता है. लग्न कुंडली में दूसरे, 5वें, 9वें और एकादश भाव हो तो यह धन योग बनाता है. इसके साथ ही अगर कुंडली में दूसरे भाव का स्वामी एकादश भाव में और एकादश भाव का स्वामी दूसरे भाव में हो तो ऐसे में भी धन योग बनता है. इसके अलावा गुरु और शुक्र जैसे ग्रहों की युति भी धन लाभ में बड़ी भूमिका अदा करते हैं. इसलिए कुंडली में इन दो ग्रहों की स्थितियां बहुत ही प्रभावशाली मानी जाती है.


क्या आपकी कुंडली में है धन योग?



  • अगर आपकी जन्म कुंडली में मंगल चौथे, सूर्य पांचवे और गुरु ग्यारहवें भाव में बैठा हो तो इससे धनवान बनने के योग बनते हैं. ऐसे योग वाले लोग जिस काम से जुड़े होते हैं, उन्हें उससे खूब धनलाभ होता है.

  • इसके अलावा जब सूर्य ग्यारहवें और दसवें भाव में हो, मंगल चौथे और पांचवे भाव में हो तब भी व्यक्ति धनवान बन सकता है.

  • अगर आपकी कुंडली में शनि, बुध और शुक्र जैसे ग्रह एक साथ एक ही भाव में हैं तो इससे आपको व्यापार में खूब लाभ होगा और आप अपार संपत्ति के धनी बनेंगे.

  • अगर आपकी जन्म कुंडली में दसवें भाव का स्वामी वृषभ या तुला राशि में हो, शुक्र या सातवें भाव का स्वामी दसवें भाव में हो तो भी व्यक्ति धनवान बनता है. लेकिन ऐसी स्थिति में व्यक्ति विवाह के पश्चात धनवान बनता है.

  • अगर आपकी कुंडली में शनि तुला, मकर या कुंभ राशि में हो तो ऐसे लोग भी जीवन में अमीर बनते हैं.

  • जन्म कुंडली के सातवें भाव में मंगल या फिर शनि मौजूद हो और ग्यारहवें भाव में शनि, मंगल या राहु में बैठा हो तो ऐसे लोग शेयर बाजार, लॉटरी आदि के माध्यम से अचानक धनवान बनते हैं.


ये भी पढ़ें: Narasimha Jayanti 2023: नरसिंह जयंती कब? इस दिन विष्णु जी को ये 6 खास चीजें चढ़ाने से दूर होती है हर परेशानी



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.