नई दिल्लीः धनतेरस भगवान धन्वन्तरि का पर्व है. धन्वन्तरि को विष्णु रूप माना जाता है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था. धन्वन्तरि ने आर्युवेद की खोज की. समुद्र मंथन के समय धनतेरस के दिन धन्वन्तरि सभी रोगों के लिए औषधि कलश में लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वन्तरि के जन्मदिन को देशभर में धनतेरस की तरह मनाया जाता है. इस दिन लोग घर में सोना, चांदी, बर्तन, झाडू जैसी कई नई चीजें खरीद कर लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं. आज गुरूजी पवन सिन्हा आपको बताएंगे इस बार धनतेरस पर किस राशि वाले को क्या खरीदना चाहिए जिससे आपका जीवन सुखमय हो.
धनतेरस पर क्या खरीदें, क्या दान करें -
- मेष राशि- चांदी खरीदें और तांबा दान करें.
- वृषभ राशि- चांदी खरीदें और सोना या पीतल का दान करें.
- मिथुन राशि- तांबा खरीदें और सोना या पीतल का दान करें.
- कर्क राशि- पीतल खरीदें और सोना या पीतल का दान करें.
- सिंह राशि- चांदी खरीदें और मिट्टी के बर्तनों मे मिठाई का दान करें.
- कन्या राशि- चांदी खरीदें और रसोई के लोहे के सामान का दान करें.
- तुला राशि- तांबा खरीदें और पीतल के दीपक मंदिर में दान करें.
- वृश्चिक राशि- तांबा खरीदें और रसोई के लोहे के सामान दान करें.
- धनु राशि- सोना या पीतल खरीदें और चांदी का दान करें.
- मकर राशि- चांदी खरीदें और पीतल दान करें.
- कुम्भ राशि- तांबा खरीदें और चांदी का दान करें.
- मीन राशि- सोना या चांदी खरीदें और गुरु और कुष्ठ रोगियों को वस्त्र दान करें.
नोट: ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.