(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhanteras 2021: धनतेरस पर इन राशियों पर लक्ष्मी जी की होने जा रही है विशेष कृपा, इन बातों का रखें ध्यान
Dhanteras 2021, Horoscope: धनतेरस का पर्व आज है. इस दिन कुछ राशियों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होने जा रही है. क्या इस लिस्ट में आपकी राशि शामिल है? जानते हैं.
Dhanteras 2021: धनतेरस का पर्व हिदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. लक्ष्मी जी के साथ इस दिन भगवान धनवंतरी (Bhagwan Dhanvantri) और कुबेर देवता की पूजा (Kuber Devta Puja) की पूजा की जाती है. आज के दिन बुध ग्रह का राशि परिवर्तन भी हो चुका है. बुध अब तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ग्रहों की चाल का आज सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है. धनतेरस पर इन राशियों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी हुई है.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- धनतेरस का दिन विशेष है. लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होने का योग बना हुआ है. धनतेरस पर विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है. आज का दिन लक्ष्मी जी, कुबेर देवता और भगवान धनवंतरी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्तम है. इस दिन लक्ष्मी जी की आरती और मंत्रों का जाप करें.
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- धनतेरस पर लक्ष्मी जी की विशेष दृष्टि आप पर है. सुख-समृद्धि की देवी आज को मंगल प्रदान करने जा रही है. आय में वृद्धि का योग बन रहा है. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय न करें. आज के दिन दान आदि का भी विशेष पुण्य प्राप्त होगा. जरूरतमंद लोगों की सेवा करें और अन्न और वस्त्र का दान कर सकते हैं. आज लक्ष्मी जी की स्तुति जरूर करें.
तुला राशिफल (Libra Horoscope)- धनतेरस पर सबसे अधिक हलचल आपकी राशि में हो रही है. बुध का प्रवेश धनतेरस के दिन हो रहा है. जो एक शुभ योग का निर्माण कर रहा है. इसके साथ ही सूर्य और मंगल भी विराजमान है. लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त करने का योग बना हुआ है. आज शाम धनतेरस पर विधि पूर्वक पूजा करें. धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी.
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- धनतेरस पर दो बड़े ग्रह आपकी राशि में विराजमान हैं. शनि और देव गुरु बृहस्पति आपकी ही राशि में ही गोचर कर रहे हैं. आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है. आज की पूजा धन से जुड़ी चीजों के लिए लाभप्रद है साथ ही साथ की शनि की अशुभता को भी दूर करेगी. लक्ष्मी मंत्र और लक्ष्मी जी की आरती जरूर करें.