Dhanteras Shopping: धनतेरस के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये 5 चीजें, माना जाता है अशुभ
Dhanteras 2022: धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन कुछ चीजें खरीदना बहुत शुभ होता है. इस दिन कुछ चीजें खरीदना अशुभ होता है. जानते हैं धनतेरस के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए.
Dhanteras Shopping 2022: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
माना जाता है कि धनतेरस के दिन घर में ये चीजें लाने से बरकत होती है. कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से बचना चाहिए. धनतेरस के दिन इन्हें खरीदना बहुत अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन कौन सी चीजें खरीदने से बचना चाहिए.
लोहे की चीज
धनतेरस के दिन लोहे की चीज नहीं खरीदनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोहे को शनिदेव का कारक माना जाता है. इसलिए लोहे से बनी चीजें धनतेरस के दिन भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस पर लोहा खरीदने से धन कुबेर की कृपा नहीं होती है.
एल्यूमिनियम का सामान
धनतेरस पर कई लोग एल्यूमिनियम के बर्तन या सामान खरीद लेते हैं. एल्यूमिनियम पर भी राहु का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है. इसे दुर्भाग्य का भी सूचक माना गया है. धनतेरस के शुभ त्योहार पर एल्यूमिनियम की कोई भी नई चीज खरीदने से बचना चाहिए.
नुकीली या धारदार चीज
धनतेरस के दिन धारदार वस्तुएं जैसे कि चाकू, कैंची, पिन, सूई या कोई धारदार सामान खरीदने से बचना चाहिए. धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. धनतेरस के दिन ये चीजें खरीदने से कंगाली आती है.
प्लास्टिक का सामान
धनतेरस के दिन प्लास्टिक की बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. प्लास्टिक के सामान से घर में बरकत नहीं आती है. इसलिए धनतेरस के दिन प्लास्टिक का कोई भी सामान बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए.
कांच के बर्तन
धनतेरस के दिन कांच के बर्तन भी नहीं खरीदना चाहिए. कांच का संबंध राहु से होता है, इसलिए धनतेरस के दिन कांच खरीदने से बचना चाहिए. धनतेरस के दिन कांच खरीदने से घर में बरकत की जगह मुश्किलें आती हैं. इसलिए इस दिन कांच की कोई भी चीज ना खरीदें.
Lord Shiva: भगवान शिव को प्रिय हैं ये 5 चीजें, अर्पण करने से हर मुराद होती है पूरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.