Dhanteras Puja 2022: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन घर में ये चीजें लाने से बरकत होती है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ खास काम करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम करना शुभ माना जाता है. 


साबुत धनिया होता है शुभ


धनतेरस के दिन साबुत धनिया का उपाय बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन थोड़ा सा साबुत धनिया मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित करें. इसके बाद दोनों की पूजा करें और उन्हें अपनी मनोकामनाएं बताएं. अब इस धनिया को घर में किसी जगह मिट्टी में दबा दें. कुछ धनिया को लाल कपड़े में बांधकर, पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और सम्मान आता है.


बताशे का भोग लगाएं


दिवाली के दिन पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को बताशे का भोग लगाना और भी लाभदायक होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. मुसीबतों से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें बताशे का भोग जरूर लगाएं. इससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने लगता है. 


धनतेरस के दिन जलाएं दिए


मान्यता है कि धनतेरस के दिन दीपदान करने से भी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. धनतेरस के दिन अपने मुख्य द्वार पर पांच-सात दीपक जलाकर इनकी दीप माला बनाएं. इससे घर में खुशियां आती हैं.


ये भी पढ़े


दिवाली के दिन वास्तु के अनुसार रखें दिये, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.