Dhanteras 2022: धनतेरस पर नमक खरीदना माना जाता है शुभ, दूर होती है दरिद्रता
Namak Ke Upay: धन, सुख और समृद्धि के लिए धनतेरस के दिन किए गए उपाय बहुत लाभदायक माने जाते हैं. माना जाता है कि इन उपायों को करने से घर से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन का आगमन होता है.
![Dhanteras 2022: धनतेरस पर नमक खरीदना माना जाता है शुभ, दूर होती है दरिद्रता Dhanteras 2022 date salt or namak totka upay for health wealth and happiness Dhanteras 2022: धनतेरस पर नमक खरीदना माना जाता है शुभ, दूर होती है दरिद्रता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/0cd83cd22f606e7427e019a8c4b00b9b1666076134878343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanteras 2022 Upay: धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक धन्वंतरि देव समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे.
धन्वंतरि देव जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे उस समय उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इसी वजह से धन तेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. धनतेरस के दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन धन,समृद्धि के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. इसमें नमक का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में.
धनतेरस पर नमक के उपाय
- धनतेरस के दिन नमक खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन घर में नमक का नया पैकेट लेकर आएं. उस दिन हर चीज में नए पैकेट के नमक का ही प्रयोग करें. माना जाता है कि इससे घर में धन की वृद्धि होती है.
- घर की पूर्व और उत्तर दिशा के कोने में थोड़ा सा एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक रख दें. माना जाता है कि धनतेरस के दिन ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है और धन आने के नए रास्ते खुलने लगते हैं.
- इस दिन विशेष रूप से घर में नमक के पानी का ही पोछा लगाना चाहिए. इससे घर से नकारात्मकता का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
- पति-पत्नी के दांपत्य संबंधों में दरार चल रही हो तो धनतेरस के दिन ये उपाय जरूर करना चाहिए. रात में सेंधा नमक या सफेद साबुत नमक का एक छोटा टुकड़ा अपने बेडरूम के कोने में रखकर सो जाएं. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
- शास्त्रों के मुताबिक नमक शुक्र और चंद्र का प्रतिनिधित्व करता है. इसलिए नमक को भूलकर भी लोहे या स्टील के बर्तन में नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से चंद्र और शनि आपस में मिलकर परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. नमक को कांच के डिब्बे में रखना शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें
धनतेरस पर करें झाड़ू के उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा धन लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)