Dhanteras 2022 Date and Time: हिंदू धर्म में दीपों का त्योहार दिवाली बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली का पर्व शुरू होने के महज कुछ दिन बाकी हैं. इस बार यह 24 अक्टूबर दिन सोमवार को है. यह 4 दिनों तक मनाया जाना वाला पर्व है. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन होती है.
मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना काफी शुभ होता है. ऐसे में इस दिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनकी खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. देवी लक्ष्मी का वास होता है. आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. आइये जानें धनतेरस के दिन किन चीजों को खरीदना शुभ होता है.
धनतेरस को इन चीजों का खरीदना होता है शुभ
- धनतेरस के दिन श्रीयंत्र की खरीदारी जरूर करें, क्योंकि दिवाली के दिन श्रीयंत्र की पूजा करने से देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. यह यंत्र मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय भी है.
- धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि आज के समय में सोना बहुत महंगा हो गया है. ऐसे में धनतेरस के दिन चांदी या पीतल का बर्तन खरीदना भी शुभ होता है.
- धनतेरस के दिन चांदी का एक सिक्का जिस पर देवी लक्ष्मी और गणेश जी का चित्र बना हो, उसे खरीदकर घर लाएं. यह घर के लिए काफी शुभ होता है.
- धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन खरीदना बेहद शुभ होता है. यह घर में शीतलता लाती है. चांदी का संबंध चंद्रमा से होता है. ऐसे में इस दिन चांदी के बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
- धनतेरस के दिन मिट्टी का बर्तन खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि मिट्टी के बर्तन से घर में सकारात्मकता आती है.
- धनतेरस को स्टील के बर्तनों की खरीदारी भी शुभ होती है. ये चीजें दैनिक उपयोग में लाई जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.