Dhanteras 2023 Date: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस बार धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग सोना, चांदी और बर्तन खरीदते हैं. माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी और बर्तन खरीदने से कई गुना लाभ मिलता है. इसके अलावा कुछ और भी चीजें हैं जिन्हें इस दिन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों को घर में लाने से बरकत होती है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
धनतेरस के दिन घर लाएं ये चीजें
- धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि हर कोई सोना खरीदने में सक्षम नहीं होता है. अगर आप भी सोना खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो इस दिन पीतल की कोई चीज खरीदें. धनतेरस के दिन पीतल का बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
- धनतेरस के दिन चांदी का एक सिक्का खरीदकर घर लाएं. इस दिन चांदी का सिक्का घर लाना बहुत शुभ होता है. कोशिश करें कि ऐसा सिक्का खरीदें जिस पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश बने हों. दिवाली की पूजा में इस सिक्के की भी पूजा करें.
- धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी अच्छा माना जाता है. शास्त्रों में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
- धनतेरस के दिन घर में अक्षत जरूर लाना चाहिए. अक्षत यानी चावल को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस दिन घर में चावल लाने से घर के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन की वृद्धि भी होती है.
- धनतेरस के दिन घर में 11 गोमेद चक्र खरीदकर लाएं. दिवाली के दिन इन गोमेद चक्र की पूजा करें और इसके बाद इन्हें एक पीले वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि यह काम करने से घर में संपन्नता आती है और घर के लोग निरोगी रहते हैं.
- श्रीयंत्र मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है. धनतेरस के दिन श्रीयंत्र को घर में लाएं और इसकी दीपावली के दिन पूजा करें. ऐसा करने से लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है.
- धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन धनिया के बीज घर लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें और कुछ बीजों को घर के बगीचे में बो दें. इन से उगने वाली धनिया की पत्तियां घर में खुशहाली और समृद्धि लेकर आती हैं.
ये भी पढ़ें
नवंबर के पहले दिन मिथुन राशि में चंद्रमा का गोचर, इन राशि के लोग पूरे महीने काटेंगे चांदी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.