Dhanteras 2023: साल 2023 में धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर 2023, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. धनतेरस के पर्व को धनत्रयोदशी भी कहते हैं. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा प्रदोष काल यानि शाम के समय में की जाती है. कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है.

इस साल धनतेरस के दिन एक नहीं बल्कि कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन द्वादशी तिथि भी है, द्वादशी तिथि के दिन एकादशी के व्रत का पारण किया जाता है. साथ ही इस दिन गोवत्स द्वादशी मनाई जाती है. जिस दिन विशेष रुप से गौ माता और बछड़े की पूजा की जाती है.

धनतेरस- शुभ समय (शुभ मुहूर्त) (Dhanteras 2023 Shubh Muhurat)

धनतेरस का पर्व उदया तिथि के अनुसार 10 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. पंचांग अनुसार इस दिन अभिजीत मुहूर्त- 11:43 से 12:26 तक रहेगा.

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर की सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. धनतेरस के दिन सोना-चांदी, पीतल  आदि धातु के बर्तन की खरीदारी शुभ होती है, मान्यता है कि इस दिन खरीददारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

धनतेरस पर बनने वाले योग (Dhanteras 2023 Shubh Yog)

सूर्य-मंगल युति (Surya Mangal Yuti)

तुला राशि में धनतेरस के दिन सूर्य और मंगल की युति. ये युति अच्छी नहीं हैं. इस कारण से शादी शुदा कपलस के बीच मतभेद हो सकते है. इसलिए इस दिन बहस और अनावश्यक विवादों से बचना चाहिए. इस युति को व्यापार से जुड़े लोगों के लिए लाभ की स्थिति बना रही है, इस दिन उत्साह और नए आइडिया धन लाभ भी करा सकते हैं.

शुक्र- चंद्र की युति बना कलात्मक योग (Shukra Chandrama Yuti)

कन्या राशि में धनतेरस के दौरान अत्यंत शुभ योग बनने जा रहा है. कन्या राशि में शुक्र और चंद्र की युति से कलात्मक योग बनने जा रहा है. जो क्रिएटिव लोगों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आ रहा है. महिलाएं इस दिन अपनी कलात्मकता से सभी को प्रभावित करेगी. जिन लोगों की रूचि घर को सजाने में है, या किस प्रकार के बुटिक आदि के कार्यों से जुड़े हैं उन्हें विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. होम डेकोर के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा है.

धनतेरस पर किस धातु के बर्तन खरीदें (Kis Dhaatu Ke Bartan Khareede)

धनतेरस के दिन आप पीतल, चांदी, सोना, तांबा, कांसा और मिट्टी के बर्तन खरीद सकते हैं, इन सभी धातुओं को खरीदना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है. पीतल के बर्तन खरीदना बहुत फायदेमंद होता है. ऐसा माना जाता है धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदने से  धन्वंतरि देव खुश होते हैं. साथ ही तांबा, चांदी और सोना भी खरीदना शुभ होता है. इस दिन भूलकर भी स्टील के बर्तन ना खरीदें.

Dhanteras 2023 Date: साल 2023 में धनतेरस कब? जानें सही डेट, पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.