Dhanteras 2023: आज इन 5 शुभ योग में मनाया जायेगा धनतेरस, धन-संपत्ति में होगी वृद्धि
Dhanatrayodashi 2023: 10 नवंबर यानी आज धनतेरस मनाया जा रहा है. आज के दिन कई सारे शुभ योग बनने की वजह से इस दिन का महत्व बहुत बढ़ गया है. इन शुभ योग में किए कामों में सफलता जरूर मिलती है.
Dhanteras Shubh Yog: धनतेरस को समृद्धि के दिन के रूप में मनाया जाता है. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 10 नवंबर को दोपहर में 12:35 मिनट से होगा. यह तिथि अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1:57 मिनट तक रहेगी. धनतेरस का त्योहार प्रदोष काल में मनाने की परंपरा है.
आज के दिन शुभ मुहूर्त में लोग सोना, चांदी, पीतल की वस्तुएं, मकान, वाहन, घर के जरूरत के सामान आदि खरीदते हैं. धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शु्क्रवार 10 नवंबर धनतेरस पर सबसे शुभ मुहूर्त रहेगा. धनतेरस पर 4 राजयोग और एक 1 शुभ योग बन रहा है, इस तरह 5 योगों का महासंयोग 10 नवंबर को रहेगा.
धनतेरस पर बन रहे हैं 5 शुभ योग
धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा रही है. इस बार इन 5 योगों के कारण ये और भी खास हो जाएगी, प्रीति, वरिष्ठ, सरल, शुभकर्तरी और सर्वार्थसिद्धि योग शामिल हैं. इन शुभ योग में की गई खरीदारी और शुरुआत लंबे वक्त तक फायदा देने वाली रहेगी. इन शुभ योग में किए कामों में सफलता की संभावना और बढ़ जाती है.
प्रीति योग
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनतेरस की तिथि पर प्रीति योग बन रहा है. यह योग शाम 05:06 बजे के बाद बन रहा है. यह योग पूरी रात रहेगा. इस योग में पूजा करने से साधक को अनंत फल की प्राप्ति होगी. यह अवधि खरीदारी के लिए भी अच्छी है. इस योग में शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं.
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त
प्रदोष काल- शाम 05:46 मिनट से रात 08:25 मिनट तक
वृषभ लग्न का मुहूर्त- शाम 06:08 से रात्रि 08:05 मिनट तक
दीपदान - सांय 05:46 मिनट से रात्रि 08:26 मिनट तक
धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- 10 नवंबर सुबह 11.43 बजे से 12:26 बजे तक
शुभ चौघड़िया- सुबह 11.59 बजे से दोपहर 01.22 बजे तक
चर चौघड़िया- फिर शाम 04.07 बजे से शाम 05.30 बजे तक
ये भी पढ़ें
धनतेरस पर आज इन राशियों पर रहेगी धन्वंतरि देव की कृपा, मिलेगी अच्छी सेहत और अपार धन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.