Dhanteras 2024: धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. आज का यह दिन इन 5 राशियों के लिए बहुत शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है. जानते हैं कौन-सी वो राशियां जिनकी सोई किस्मत जाग सकती है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आज का दिन आपका पॉजीटिवीटी से भरा रहेगा. आज बिजनेसमैन को अधिक लाभ होने की संभावना है.फैमिली में प्रोपर्टी से जुड़े मामलों के लिए दिन अच्छा रहेगा. धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को आज अचानक से धनलाभ हो सकता है. वर्कप्लेस पर आ रही दिक्कतों का हल आसानी से निकल पाएगा. बिजनेसमैन को मुनाफा होगा लेकिन उतना नहीं जितना आपने सोचा होगा, जल्द ही आपको मन मुताबिक मुनाफा होगा.सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा. परिवार के साथ आज खरीदारी करने जा सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए आज धन त्रयोदशी का दिन शुभ साबित हो सकता है. आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. बिजनेस में चल रही अस्थिरता ठीक होगी.सोशल लेवल पर आप पॉलिटिकल लेवल को मजबूतकरने के प्रयास में लगे रहेंगे. कुल मिलाकर आपका दिन आज बेटर रहेगा. आज आप कोई लग्जरी का सामान खरीद सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों को आज धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगा. आज का दिन आपका शुभ रहेगा. बिजनेस में किसी विदेशी कंपनी से बड़ा आर्डर हाथ लग सकता है.आर्थिक लाभ के साथ-साथ, विरोधियों को भी मात देने में सफल रहेंगे.किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास रखना होगा, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को आज लाभ हो सकता है. जो लोग पार्टनरशिप में काम करने हैं आज धन की देवी मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसा सकती हैं. वर्कप्लेस पर स्मार्ट वर्क को पहचान मिलेगी. त्योहार के सीजन में लव और लाइफ पार्टनर से कोई सरप्राइज मिल सकता है. आज आप सोने-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं.
Dhanteras Puja 2024: धनतेरस पर किस समय करें पूजा, जानें शभु मुहूर्त और पूजन विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.