Dhanteras 2021: आज धनतेरस के दिन बुध का राशि तुला राशि में परिवर्तन हो रहा है. बुध 22 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे, बुध ग्रह की चाल कुछ राशि वालों को खुशहाल बनाएगी. बुध ग्रह को वाणी, व्यापार का प्रमुख कारक माना गया है. जानिए बुध की अपनी मित्र राशि तुला में गोचर से किसे लाभ होगा.


कन्या
बुध का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए आर्थिक मोर्चे पर बेहद लाभकारी है. गोचरकाल में आपकी आय में मनोवांछित बढ़ोतरी होगी. नौकरी में हैं तो उन्नति या इंक्रीमेंट लगेगा. असाइनमेंट बेस्ड काम कर रहे हैं तो लाभदायक प्रोजेक्ट हासिल हो सकता है. 


वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को बुध की राशि में आ रहा बदलाव बड़े ही अच्छे परिणाम दे सकता है. लंबे समय से अटके काम बन सकते हैं, आपके बिगड़े काम बन सकते हैं. करियर के लिहाज से भी यह राशि परिवर्तन शुभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को धन मिल सकता है, अजीविका का नया साधन भी बनेगा.


मकर
मकर राशि वालों के लिए बुध का गोचर काल बेहद शुभ रहेगा. इस दौरान निवेश से अच्छा लाभ होने की संभावना है. कहीं धन रुका है तो वह अच्छे लाभ के साथ वापस मिल सकता है. किसी की आर्थिक सहायता कर सकते हैं. अजीविका में इजाफा होगा.


कुंभ
ये गोचर काल कुंभ राशि वालों के लिए शानदार परिणाम देने वाला रहेगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और काम से जुड़़ी यात्रा के योग बनेंगे. बुध गोचर काल में अजीविका के क्षेत्र में व्यस्तता रह सकती है. नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ है.


इन्हें पढ़ें : 


Mahima Shani Dev Ki: जानिए शनिदेव का मां संध्या ने क्यों काटा पैर? किसने दी नई जिंदगी


Chhath Pooja: छठी मईया को इन छह फलों का प्रसाद चढ़ाना कभी न भूलें