शनि मार्गी: 29 सितंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल, धनु और मकर राशि वालों की मुश्किलें होंगी कम
Shani Margi September 2020: शनि अभी व्रकी है यानि उल्टी चाल चल रहे हैं. शनि जब उल्टी चाल में होते हैं तो अशुभ फल प्रदान करते हैं. लेकिन शनि अब सीधी चाल चलने जा रहे हैं यानि शनि मार्गी होने जा रहे हैं. शनि कब मार्गी होंगे आइए जानते हैं.
![शनि मार्गी: 29 सितंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल, धनु और मकर राशि वालों की मुश्किलें होंगी कम Dhanu Rashi And Makar Rashi Shani Margi Saturn will move straight from September 29 Sagittarius and Capricorn less problems शनि मार्गी: 29 सितंबर से शनि चलेंगे सीधी चाल, धनु और मकर राशि वालों की मुश्किलें होंगी कम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/25203450/shani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Margi 2020: मकर राशि में शनि का गोचर चल रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को न्याय देने वाला ग्रह माना गया है. यानि शनि को ग्रहों में न्यायधीश का दर्जा प्राप्त है. शनि व्यक्ति के कर्मों के आधार शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं.
शनि ग्रह इसी माह यानि 29 सितंबर को मार्गी होने जा रहे हैं. शनि ग्रह 142 दिन बाद मार्गी हो रहे हैं. 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर शनि मार्गी हो रहे हैं. शनि 11 मई 2020 को वर्की हुए थे. इससे पहले 24 जनवरी को शनि ने धनु से मकर राशि में गोचर किया था.
इन राशियों को लाभ होगा शनि की अवस्था में परिवर्तन एक बड़ी घटना है. शनि के मार्गी होने पर सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. शनि के मार्गी होने से मिथुन, कन्या, कर्क, धनु और वृश्चिक राशि के जातकों की परेशानियां कम होंगी और लाभ की स्थिति बनेगी.
कुंभ राशि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें शनि की अवस्था बदलने से कुंभ राशि वालों की परेशानी बढ़ सकती है. शनि की साढ़े साती का पहला चरण इस राशि पर आरंभ हो रहा है.
धनु और मकर राशि वालों के मिलेगी राहत शनि के मार्गी होने से धनु और मकर राशि वालों को शनि की साढ़े साती से कुछ आराम मिल सकता है. इन राशियों पर साल के अंत तक साढ़े साती समाप्त हो जाएगी.
शनि को ऐसे बनाएं मजबूत शनि को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को हर कार्य में बाधा, देर से सफलता, धन हानि और रोग भी प्रदान करते है. शनि व्यक्ति को मानसिक तनाव और भटकाव की स्थिति भी पैदा करते हैं. इसलिए शनि को शांत रखना बहुत आवश्यक हो जाता है.
हनुमान जी की पूजा करें हनुमान जी की पूजा करने से शनि का दोष कम होता है. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि की अशुभता कम होती है. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ और हनुमान जी को चोला चढ़ाने से शनि अशुभता दूर होती है.
शनि का दान करें शनिवार का दिन शनि देव की पूजा करें. शनिवार को शनि से जुड़ा दान करने से भी शनि की अशुभता दूर होती है. तेल, उड़द की दाल, तिल, कंबल, छाता आदि का दान करना चाहिए. शनि लोगों की सेवा करने से भी प्रसन्न होते हैं.
Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो चाणक्य की इन बातों को जरूर जान लें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)