धनु राशि का स्वभाव: इस राशि के लोग जिज्ञासु और ऊर्जावान होते हैं. इस राशि के लोग खोजी प्रवृति के होते हैं. यात्राएं करना ऐसा लोगों को अच्छा लगता है. इनका मन खुला होता है. विचारों से भी ऐसे लोग मजबूत होते हैं. इस राशि के लोग आशावादी और उत्साही होते हैं जो बदलाव का समर्थन करते हैं. इस राशि के लोग अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होते हैं. शिक्षा को लेकर सजग रहते हैं. इन्हें विद्वान लोगों से मिलना इनके संपर्क में रहना पसंद होता है. हास्य परिहास से इन्हें कोई परहेज नहीं होती है. समय और माहौल के हिसाब से ये लोग अपने आप को ढाल लेते हैं. ऐसे लोग ईमानदार होते हैं. अच्छे मन के होते हैं. लोगों से मिलना जुलना इन्हें अच्छा लगता है. अपने राज किसी से शेयर नहीं करते हैं. खाने पीने के शौकिन भी इस राशि के लोग होते हैं.


धनु राशि से जुडी कुछ जरूरी बातें 
राशि अक्षर: ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढ़ा भे
तत्व: अग्नि
रंग: बैंगनी, जामुनी, लाल, गुलाबी
दिन: गुरुवार
स्वामी: बृहस्पति
विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: मिथुन
भाग्य अंक: 3, 12, 21, 30


धनु राशि वालों के लिए 2020 का राशिफल : 2020 में सारा फोकस खुद के व्यक्तित्व को निखारने में और अपने परिवार को संरक्षित करने में लगाना है. वहीं दूसरी ओर कुछ एसेट्स बढ़ सकते हैं. 2020 आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है या यूं कहें कि ये 12 वर्षों के बाद यह समय आया है. जिस समय आप स्वयं को अपडेट कर सकेंगे. दूसरा पहलू ये की आपके ऊपर थोड़ा सा भार रहेगा. जिम्मेदारयां बढ़ेगी और ऐसा लगेगा की कुछ भारीपन सा है. आपको विशेष कर लीवर और हार्ट का ध्यान रखना है। अगर आप नशे का सेवन या ऑयली फूड का अधिक सेवन करते हैं तो सावधान हो जाएं. जिन लोगों का ओवरवेट है वे लोग तो बिल्कुल नियम बना लें जिम या योगा ज्वाइन करना है. 30 मार्च से लेकर 30 जून तक कुछ बड़ी चीज खरीद सकते हैं. विवाह योग्य कन्या के लिए विवाह में धन खर्च होगा. विवादों से बचकर रहना होगा. सितम्बर के आस-पास आपको कुछ चुनौंतिया मिलेंगी जिसका आपको सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें, अगर उनकी कोई सर्जरी ड्यू है तो डॉक्टर की सलाह को मानने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.