Sagittarius Monthly Horoscope December 2023: धनु राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना बहुत बढ़िया रहने वाला है. इस महीने प्रॉफिट बढ़ेगा और बिजनेस ग्रोथ पकड़ेगी. शुक्र का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहने से बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल होगा. हालांकि 24 दिसंबर के बाद यह मुश्किल दौर खत्म हो जाएगा. जानते हैं धनु राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Sagittarius December 2023 Rashifal).
धनु व्यापार और धन (Sagittarius Monthly Business Horoscope)
- 27 दिसंबर तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके एस्टेब्लिश्ड बिजनस में ग्रोथ की बढ़िया पॉसिबिलिटी है.
- एकादश भाव में शुक्र स्वगृही होकर विराजमान होने व गुरु की पाचवीं, सातवीं व नौवीं दृष्टि नवम भाव, एकादश भाव व आपकी राशि पर होने से ये महीना आपके लिए अच्छा कहा जा सकता है और आपका प्रॉफिट इंक्रीज हो सकता है.
- 24 दिसंबर तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहने से कोई नया निवेशक भी रुचि दिखा सकता है और इस माह साझेदारी में नया स्टार्ट अप शुरू करना भी ठीक रह सकता है.
- 28 दिसंबर तक मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में बिजनस करने वाले लोगों के लिए सूटेबल टाइम है, अपने बिजनस को बढ़ा सकते हैं.
धनु राशि नौकरी-पेशा (Sagittarius Monthly Job-Career Horoscope)
- 24 दिसंबर तक शुक्र का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहने से बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल लगेगा. ये मुश्किल दौर गुजरेगा और आपके सपने पूरे होंगे.
- 15 दिसंबर तक द्वादश भाव में व 28 दिसंबर से आपकी राशि में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे इस महीने में आपके मनोयोग और मेहनत से किए जाने वाले काम आपको सक्सेस जरूर दिलाएंगे.
- 27 दिसंबर तक बुध का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने में आपके ऑफिस या वर्कप्लेस में आपकी इज्जत अफजाही की पूरी उम्मीद है. ये आपके वर्षों के डेडीकेशन का सुखद नतीजा होगा.
- 27 दिसंबर तक मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपका कॉन्सन्ट्रेशन काम पर ही रहेगा. आपके खिलाफ होने वाली ऑफिस पॉलिटिक्स और बैकबाइटिंग से कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला है.
धनु फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Sagittarius Monthly Family and Love Horoscope)
- 24 दिसंबर तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहने से आपकी एक्टिवनेस किसी बड़े फैमिली इवेंट को सुखद अंजाम तक पहुंचाएगी और आपको भविष्य के लिए भी कुछ अहम् जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
- गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहने से लव पार्टनर के साथ आनंद रहेगा और फ्यूचर में शादी की शहनाई बजना तय हो सकता है.
- 24 दिसंबर तक शुक्र-शनि का नवम-पंचम राजयोग रहने से आपके परिवार और कुटुंब में एकता का नया संचार होगा और सभी मिलजुल के हर काम को करेंगे.
धनु राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Sagittarius Monthly Education & Sports Horoscope)
- पंचम भाव में गुरु विराजमान होने व शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से मेहनत करते हुए स्टूडेंट्स को आगे के लिए मॉरअली बूस्ट अप रहना होगा.
- शनि की दशवीं दृष्टि 27 दिसंबर तक मंगल पर होने से स्टूडेंट्स और लर्नर्स को इस पूरे महीने सामाजिक कार्यों और आयोजनों से सफल होने तक दूरी बना लेना हितकारी रहेगा, मतलब जब तक करियर ना बने तब तक केवल पढ़ाई पर फोकस करें.
- 27 दिसंबर तक मंगल-गुरु का षडाष्टक दोष रहने से कॉम्पिटिटिव कैंडीडेट्स, अपने स्टडी टारगेट्स को आसानी से पूरा कर पाएंगे, पर वे कुछ पशोपेश की स्थिति में भी रहेंगे.
धनु राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Sagittarius Monthly Health & Travel Horoscope)
- 27 दिसंबर तक मंगल का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में ऑफिशियल टूर को टालें नहीं, ये आपके लिए फायदेमंद रह सकता है.
- 27 दिसंबर तक मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मेंटली और फिजीकली, फिट और हिट रहना है तो केवल सोचने भर से कुछ नहीं होगा, अपना पूरा प्रयास कीजिए.
धनु राशि वालों के लिए उपाय (Sagittarius Rashi December 2023 Upay)
12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या पर- पीले वस्त्र पहनें. अरहर की दाल, काले चने ब्राह्मण व निर्धन को को दान में दें.
16 दिसम्बर मलमास पर- समाज में अपना नाम चमकाने के लिये, अपनी अलग पहचान बनाने के लिये आप श्री विष्णु सहस्त्रनाम् में दिये भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- जगत्प्रभुं देव देव मनन्तं पुरुषोत्तमम। स्तुवन् नाम सहस्त्रेण पुरुषः सत तोत्थितः।।
16 दिसम्बर मलमास पर- समाज में अपना नाम चमकाने के लिये, अपनी अलग पहचान बनाने के लिये आप श्री विष्णु सहस्त्रनाम् में दिये भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- जगत्प्रभुं देव देव मनन्तं पुरुषोत्तमम। स्तुवन् नाम सहस्त्रेण पुरुषः सत तोत्थितः।।