Dhanu Rashifal May 2024: धनु राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना अच्छा रहेगा है. व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे और तरक्की मिलेगी. वहीं कर्मचारियों के लिए कभी खुशी कभी गम जैसा रह सकता है महीना. विवाहितों के लिए मई का महीना बढ़िया रहेगा. यात्रा के दौरान सावधानी रखें. आइए जानते हैं धनु राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
धनु राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Sagittarius May 2024 Rashifal)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 09 मई तक चतुर्थ भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनसमैन बिना सोचे-समझे निवेश करने से बचें. यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.गुरु की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से बिजनसमैन को बिजनस में तरक्की मिल सकती है. इस दौरान कोई गुप्त संपत्ति आपको प्राप्त हो सकती है.
10 से 18 मई तक पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आईटी और मीडिया सेक्टर से जुड़े लोग नए प्रोजेक्ट र्स्टाट कर सकते हैं. मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में उन्नति के योग बनेंगे. व्यापारियों को उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ सकता है.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): चतुर्थ भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे ऑफिस में गुप्त शत्रु साजिश रच सकते हैं, जिससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन वे आपको हानि नहीं पहुंचा पाएंगे. 13 मई तक सूर्य का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहने से मई माह कर्मचारियों के लिए कभी खुशी कभी गम जैसा रहने वाला है.
मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से करियर में कई बार उतार-चढ़ाव आएंगे. शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहने से ऑफिस में आप छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें, अन्यथा आपके लिए कोई नई मुश्किल पैदा हो सकती है. ऑफिस में किसी बड़े प्रॉजेक्ट्स के कागजात संभालकर रखें , उसके गुम होने की आशंका है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए न केवल उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें बल्कि उनके साथ उचित व्यवहार भी करें. 18 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप एक-दूसरे के दिल से सराहना करेंगे और यही समय आपके रिश्ते को ऊंचाई पर ले जाएगा.
अगर आप शादीशुदा हैं तो यह महीना बहुत अच्छा रहेगा. 19़ मई से षष्ठ भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे अपनी ओर से आप अपने सभी परिवारजनों को सारे सुख देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे विद्यार्थी को मनचाही सफलता मिल सकती है. गुरु का पंचम भाव सें 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स का स्टडी से मन भटक सकता है.
10 से 18 मई तक पंचम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स और लनर्स को अपने सपनों को साकार करने के लिए अत्यधिक प्रयास और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. इस माह आप जितना अधिक परिश्रम करेंगे उतना अधिक लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत में हड्डी से जुड़े रोग या चोट लगने की आशंका रहेगी. राहु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखें. सेहत की दृष्टि से आपको इस महीने थोड़ा सावधान रहना होगा.
धनु राशि वालों के लिए उपाय (Sagittarius Rashi May 2024 Upay)
10 मई श्री अक्षय तृतीया पर- श्रीरामचरितमानस के अरण्य काण्ड का पाठ करें. चने की दाल और धार्मिक किताबें दान करें और सोने के आभूषण खरीदें.