Dhanu Rashi Me Surya: धनु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य का यह परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूर्य इस समय वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य 16 नवंबर को अपनी नीच राशि तुला से अपनी मित्र राशि वृश्चिक में आए थे. सूर्य वृश्चिक राशि में 15 दिसंबर तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य 15 दिसंबर को ही रात्रि 9 बजकर 19 मिनट पर धुन राशि में आ जाएंगे.
सूर्य का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. सूर्य जीवन में उच्च पद, मान सम्मान, पुरस्कार और लोकप्रियता के भी कारक माने गए हैं. सूर्य को पिता माना गया है. सूर्य जब शुभ होते हैं तो पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है. सूर्य प्रधान व्यक्ति की वाणी ओजपूर्ण और व्यक्तित्व आकर्षक होता है. ऐसे लोग मान सम्मान के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता करना पसंद नहीं करते हैं.
धनु राशि वालों के लिए बन रहा है राजयोेग
धनु राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर विशेष मायने रखता है. सूर्य का गोचर धनु के राशि के जातकों की जन्म कुंडली में प्रथम भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य धनु राशि में नवम भाव के स्वामी हैं. धनु राशि में सूर्य का गोचर प्रथम में राजयोेग का कारण बनते दिख रहे हैं. इसका अर्थ ये है सूर्य देव आपको लाभ देने जा रहे हैं. जन्म कुंडली में अन्य ग्रहों की स्थिति यदि शुभ है तो इस गोचर काल में आप उच्च पद या प्रामोशन आदि की प्राप्ति कर सकते हैं.
मान सम्मान में होगी वृद्धि
धनु राशि में सूर्य का गोचर मान सम्मान में वृद्धि का कारक भी बन रहा है. इस दौरान धनु राशि वालों को हर स्थान पर सम्मान प्राप्त होगा. लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी. लोग आपकी बातों को गंभीरता से सुनेंगे. इस दौरान जॉब, करियर और व्यापार में भी अच्छे लाभ देखने को मिलेंगे. इस दौरान घमंड और वाणी को खराब न करें, नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है.