Dhatura Ke Upay: सावन के सोमावर पर करें धतूरे का उपाय, हर कष्ट दूर कर देंगे भोलेनाथ
Dhatura Remedy: हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. सावन के सोमवार के दिन धतूरे से जुड़े उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं.
![Dhatura Ke Upay: सावन के सोमावर पर करें धतूरे का उपाय, हर कष्ट दूर कर देंगे भोलेनाथ Dhatura Ke Upay Do The Remedy of Dhatura on Monday Sawan Shiva Will Remove All The Troubles Dhatura Ke Upay: सावन के सोमावर पर करें धतूरे का उपाय, हर कष्ट दूर कर देंगे भोलेनाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/dbb6ddf785576bcb44d021b5ff04d5ca1690525117880343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawan Ke Upay: सावन माह भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि इस माह में किए गए उपायों से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. धतूरा भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है. शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए धतूरे से जुड़े उपाय उत्तम माने जाते हैं.
सावन में करें धतूरे के ये उपाय
- अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं और उससे छुटकारा चाहते हैं तो सावन के सोमवार के दिन हल्दी में एक धतूरा मिलाकर इसे शिवलिंग पर अर्पित कर दें. हल्दी में धतूरे को अच्छी तरह से लपेट लें. अब उत्तर दिशा की ओर मुंह करके जल अर्पित करें. इसके बाद महादेव का नाम लेकर शिवलिंग पर हल्दी युक्त धतूरा अर्पित करें. इस उपाय को करने से हर तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
- अगर आपको किसी कार्य में सफलता नहीं मिल रही है, तो धतूरे का उपाय कर सकते हैं. सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद सच्चे मन से महादेव का स्मरण करें और उन्हें एक धतूरा अर्पित कर दें. धतूरे का डंठल जलाधरी की ओर रहना चाहिए. यह उपाय करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है.
- आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो आने वाले प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल चढ़ाएं और उन्हें एक धतूरा अर्पित कर दें. शंकर भगवान की पूजा समाप्त होने के बाद उस धतूरे को तिजोरी में एक कपड़े में बांधकर रख दें. इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
- घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं तो शाम के समय भगवान शंकर की पूजा करें. महादेव को स्मरण करके एक धतूरा शिवलिंग पर अर्पित करें और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें
राहु के नक्षत्र में शनि का गोचर, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)