Gem Astrology: वृष और तुला राशि वालों में हीरा बढ़ाता है इम्यूनिटी पॉवर, किन राशि वालों का करता है भाग्योदय ?
Diamond: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी नवरत्नों का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इनका संबंध सीधा ग्रहों से होता है. हमारे पूरे जीवन की चाल इन ग्रहों के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है.
![Gem Astrology: वृष और तुला राशि वालों में हीरा बढ़ाता है इम्यूनिटी पॉवर, किन राशि वालों का करता है भाग्योदय ? Diamond increases immunity power in the people of Taurus and Libra which zodiac sign gets lucky from what Gem Astrology: वृष और तुला राशि वालों में हीरा बढ़ाता है इम्यूनिटी पॉवर, किन राशि वालों का करता है भाग्योदय ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/64147410b6cc7afa5db3bdfd90cdf72d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gem Astrology: नव रत्नों का हमारे जीवन से गहरा संबंध है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी नवरत्नों का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इनका संबंध सीधा ग्रहों से होता है. हमारे पूरे जीवन की चाल इन ग्रहों के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की स्थिति को देखकर किसी भी व्यक्ति के जन्म समय के अनुसार आने वाले भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जाता है. जिसके कारण कई बार जीवन में शुभ फल प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार रत्न धारण किया जाता है. रत्नों में एक दिव्य शक्ति होती है, जो व्यक्ति के भाग्योदय में सहायक होती है लेकिन किसी कारणवश गलत रत्न पहन लिया जाए, तो आपको इसकी नकारात्मकता ऊर्जा नुकसान पहुंचा सकती है.
हीरा किस राशि और कैसे व्यक्ति के लिए पहनना सही है. आज इसको जानते हैं -
नवरत्नों में हीरा बहुत मूल्यवान रत्न होता है. यह रत्न शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए इस रत्न को धारण करने पर व्यक्ति के सुख, सौभाग्य और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. हीरे यानी डायमंड का उपरत्न ओपल, जरकन, फिरोजा और कुरंगी है. इस अनमोल रत्न को कई लोग शौक के तौर पर पहनते हैं, लेकिन इसे पहनने से पहले किसी एस्ट्रोलॉजर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए कि यह आपके लिए शुभ होगा या फिर नहीं. यह रत्न केवल आपकी खूबसूरती में ही चार-चांद नहीं लगाता, बल्कि आपके सौभाग्य को भी बढ़ाता है, लेकिन इसे कब, कैसे और किन लोगों को पहनना चाहिए, ज्योतिष के अनुसार इसके कुछ नियम हैं, आइए जानते हैं-
कैसे लोग पूरी कर सकते हैं अपनी हीरा पहनने की इच्छा -
- यदि आपकी राशि या लग्न वृष और तुला है तो आप हीरा पहन सकते हैं. क्योंकि शुक्र उनका स्वामी होता है. हीरा धारण करने से उनके अंदर प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है.
- मकर और कुंभ राशि वालों के लिए परम योगकारक ग्रह शुक्र है इसलिए हीरा रत्न उनके लिये भाग्योदय करने वाला होता है.
- जो लोग कला जगत जैसे फिल्म, संगीत, पेंटिंग आदि क्षेत्रों से संबंधित कार्य करते हैं ऐसे लोगों का हीरा धारण करना शुभ माना जाता है.
- दांपत्य जीवन को मधुर और सुखमय बनाने के लिए हीरा पहनना अच्छा रत्न माना गया है.
- जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर, अस्तगत या पाप ग्रह के साथ हो तो उन्हें हीरा रत्न अवश्य धारण करना चाहिए.
- जिस व्यक्ति का प्रतिदिन कई लोगों से मिलना-जुलना होता हो, उनके लिए हीरा शुभ होता है.
हीरा पहनने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी -
- हीरा पहनने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह लेना अति आवश्यक है. साथ ही हीरे का वजन भी ग्रहों की स्थिति को देख कर व्यक्तिगत तय किया जाता है.
- हीरा चांदी या प्लेटिनम में धारण करना शुभ होता है.
- टूटा-फूटा हीरा नहीं धारण करना चाहिए. इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
- हीरे के विरोधी रत्न जैसे माणिक्य व मूंगा आदि को एक साथ नहीं धारण करना चाहिए. एक साथ पहनने में ग्रह युद्ध भाव बन जाता है.
- कोई भी रत्न हो, उसे इस तरह अंगूठी या लॉकेट में बनवाना चाहिए कि उसका स्पर्श आपके शरीर को होता रहे.
- हीरे को शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए, धारण करने के पश्चात किसी देवी मंदिर में भगवती के दर्शन करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)