Diamond Stone Benefits: हीरा एक रत्न है. हीरे की चमक सभी को आकर्षित करती है. हीरा पारदर्शी होता है. इसे लेकर एक कहावत भी कही जाती है. रत्नों में 'हीरा' और सब्जियों में 'खीरा'. हीरा के अपने औषधीय गुण भी बताए गए हैं. हीरा पहनने से जहां शुक्र ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं वहीं ये कई जटिल रोगों को दूर करने में भी सहायक है.
हीरा बेहद कीमती रत्न है. हीरा को प्राक्रतिक पदार्थो में सबसे कठोर माना गया है. इस कारण इसका प्रयाग आभूषणों में किया जाता है. यदि आप हीरा पहनने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातों को अवश्य ही जान लेना चाहिए-
'हीरा' शुभ ही अशुभ फल भी देता है
हीरा शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के फल प्रदान करता है. इसलिए इसे धारण करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इस रत्न को बिना सलाह के नहीं धारण करना चाहिए. कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को ध्यान में रखकर ही शुभ मुहूर्त में हीरा पहनना अच्छा रहता है.
'हीरा' पहनने से क्या होता है?
हीरा का संबंध शुक्र ग्रह से है. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर या अशुभ होती है तो उसे हीरा पहनने की सलाह दी जाती है. हीरा सुख सुविधाओं में वृद्धि करता है. शुक्र का संबंध लग्जरी लाइफ से होता है. इसलिए इसे धारण करने से शुक्र की पावर में वृद्धि होती है. हीरा आत्मविश्वास भी बढ़ाता है. प्रेम संबंधों में मिठास आती है. लव रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाता है. सुखद दांपत्य जीवन में आने वाली दिक्कतों को भी दूर करता है. ललित कला, मीडिया, फिल्म या फैशन आदि से जुड़े लोग इसे पहनते हैं तो ये भाग्य में वृद्धि करता है.
'हीरा' किस राशि के लोग पहन सकते है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न में जन्म लेने वाले लोग हीरा पहन सकते हैं.
इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए 'हीरा'
मान्यता है कि मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा शुभ नहीं माना गया है. वृश्चिक लग्न वालों को इसे धारण नहीं करना चाहिए. फैशन के चलते यदि आप हीरा पहनना चाहते हैं तो पहले ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.