Diwali 2020: हमारे समाजिक जीवन में खुशियों के मौकों पर एक दूसरे को उपहार देने की परंपरा रही है. विशेष तौर से दिवाली पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को जरूर गिफ्ट देते हैं. उपहार में देने के लिए हम ऐसी चीजें चुनते हैं जो सबके चेहरे पर खुशी लाए पर क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें उपहार में देना अशुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई चीजें ऐसी होती है जिसे उपहार में देने पर अशुभ फल की प्राप्ति होती है और लगातार हानि होती चली जाती है.




  • धारदार हथियार या नुकीली चीजों को उपहार में देना वर्जित माना गया है. मान्यता है कि इस तरह के उपहार लेने और देने से घर पर क्लेश और अशांति का माहौल रहता है.

  • लोग तोहफे में रूमाल भी देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि किसी को रुमाल तोहफे में देने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. रिश्तों में भी तनाव होता है.

  • दिवाली के मौके पर लोग देवी-देवताओं के चित्र एक दूसरे को देते हैं. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ऐसे चित्र जिनमें देवता उग्र अवस्था में या युद्ध करते हुए दिखाई दें, उपहार में नहीं देने चाहिए.

  • उपहार में हिंसक जानवरों की तस्वीर न दें और ना ही लें. ऐसी तस्वीरें उपहार में देने से घर में अशांति का माहौल रहता है.

  • नीचे गिरते हुए झरने के पानी का चित्र भी उपहार में नहीं देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए.



यह भी पढ़ें:


पीएम मोदी का निशाना, कहा- उन लोगों को न भूलें जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया था