दिपावली पर धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घरों में प्रवेश करती हैं. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए भक्त दिवाली के कई दिन पहले से घर की साफ सफाई, साज सज्जा में जुट जाते हैं.
दिवाली के दिन विशेष तौर पर घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाई जाती है. रंगोली बनाते वक्त अक्सर लोग वास्तु के नियमों की अनदेखा कर देते हैं. यदि रंगोली बनाते वक्त वास्तु के नियमों का पालन किया जाए हमारे घर पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी, नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होगी. आज हम आपको बता रहे हैं कि रंगोली बनाते वक्त किन नियमों का पालन करना चाहिए.
अगर आपका घर पूर्वमुखी है तो मुख्य दरवाजे पर अंडाकार डिजाइन की रंगोली बनाएं. रंगोली बनाने के लिए सात्विक और ऊर्जा प्रदान करने वाले रंग जैसे लाल,पीला,हरा,गुलाबी,नारंगी आदि का प्रयोग करें.
घर अगर उत्तरमुखी है तो रंगोली का लहरदार या जल के गुण से मिलता-जुलता डिजाइन बनाएं. पीले,हरे,आसमानी और नीले रंगों का प्रयोग करना शुभ होता है.
दक्षिण मुखी घर में आयताकार रंगोली बनानी चाहिए. वहीं दक्षिण पूर्व दिशा के घर में त्रिकोण आकार की रंगोली बनाएं. गहरा लाल,नारंगी,गुलाबी एवं बैंगनी रंगों का प्रयोग कर सकते हैं.
पश्चिमीमुखी घर के लिए गोलाकार रंगोली बनाएं. पंचकोण आकार की रंगोली भी बनाई जा सकत है. सुनहरे और सफेद रंग के साथ लाल, पीला, भूरा, हल्का हरा रंगों का प्रयोग करें.
यह भी पढ़ें:
Diwali 2020: दिवाली पर जरूर लगाएं मां लक्ष्मी को इन पांच चीजों का भोग, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी