Diwali Gift: दिवाली का पर्व हो और मिठाई और गिफ्ट का जिक्र न हो ऐसा नहीं हो सकता है. दिवाली को खुशियों का पर्व भी कहा जाता है. इसीलिए दिवाली के मौके पर घरों को सजाया जाता है, रोशनी की जाती है. लोग नए नवेले वस्त्र पहनते हैं और पकवान बनाए और खाए जाते हैं. लक्ष्मी जी की पूजा के बाद एक दूसरे को बधाई और उपहार देते हैं.


दिवाली से कई दिनों पहले ही बाजारों में गिफ्ट पैक से दुकाने सज जाती है. क्योंकि दिवाली पर एक दूसरों को गिफ्ट देकर आदर भाव और मान सम्मान व्यक्त किया जाता है. ऐसा करने से एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है. प्रेम किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत कड़ी होता है. इसलिए दिवाली पर गिफ्ट दिए और लिए जाते हैं.


दिवाली पर गिफ्ट में क्या दें
दिवाली पर गिफ्ट में रूप में कुछ चीजें देनी चाहिए और कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं देना चाहिए. पहले जानते हैं कि दिवाली पर किन किन चीजों को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. लक्ष्मी और गणेश की मूति या चित्र देना शुभ माना गया है. इसके साथ ही मिष्ठान, सुखे मेवा, फल, बर्तन, पुस्तकें, वाद्य यंत्र, वस्त्र, खिलौने आदि दिवाली के गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.


दिवाली के गिफ्ट मे इन चीजों को देने की गलती न करें
दिवाली के गिफ्ट कैसा हो और उसमें क्या चीज देनी चाहिए इसका चयन बहुत ही मायने रखता है. दिवाली के गिफ्ट के रूप में कुछ चीजें नहीं देनी चाहिए. दिवाली पर धारधार चीजों को उपहार के तौर पर नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही शूज, लोहे से बनी चीजें, कांटे वाले पौधे, डरावनी दिखने वाली चीजें आदि नहीं देनी चाहिए. इससे संबंध खराब होते हैं.


Chanakya Niti: सामने वाले को प्रभावित करना है तो चाणक्य की इन 5 बातों को जीवन में उतार लें