Pushya Nakshatra 2020: 7 नवंबर को है पुष्य नक्षत्र, बन रहा है शुभ योग, वाहन खरीदने और नए कार्य के आरंभ के लिए है उत्तम दिन
Pushya Nakshatra 2020: वाहन, मकान खरीदना चाहते हैं या फिर किसी नए कार्य को आरंभ करना चाहते हैं तो आज यानि 7 नवंबर 2020 का दिन अत्यंत शुभ है. क्योंकि इस दिन पुष्य नक्षत्र है. आइए जानते हैं पुष्य नक्षत्र के बारे में.
Pushya Nakshatra 2020: पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में श्रेष्ठ माना गया है. शुभ कार्यों के लिए पुष्य नक्षत्र को अति उत्तम माना गया है. नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी पुष्य नक्षत्र को सबसे अच्छा माना गया है. इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को अबूझ मुहूर्त माना गया है. इस बार पुष्य नक्षत्र पर शुभ और रवियोग का निर्माण हो रहा है.
पंचांग के अनुसार 7 नवंबर 2020 को पुष्य नक्षत्र है. इस दिन चंद्रमा कर्क राशि और सूर्य तुला राशि में रहेगा. इसदिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है. दिवाली से पूर्व इस नक्षत्र पर की जाने वाली पूजा और साधना का अक्षय फल प्राप्त होता है.
धन की कमी दूर होगी धन की कमी से जो लोग परेशान हैं उन्हें पुष्य नक्षत्र में पूजा करने और नया कार्य आरंभ करने से सफलता मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.
पुष्य नक्षत्र: समय और अवधि पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र शनिवार सुबह 8 बजकर 05 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन यानि 8 नवंबर 2020 को सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.
पुष्प नक्षत्र में बन रहे हैं 3 शुभ योग दीपावली से पुष्य नक्षत्र में 3 शुभ योग बन रहे हैं. यदि आपक वाहन, मकान और आभूषण खरीदना चाहते हैं तो इस दिन प्रात: काल से मध्य रात्रि तक योग बना हुआ है. यानि की इस समय आप खरीदारी कर सकते हैं.
पुष्य नक्षत्र पर किस समय क्या खरीदें, जानें शुभ मुहूर्त 7 नवंवर को प्रात 8 बजकर 10 मिनट से 9 बजकर 25 मिनट: यह समय वाहन, घरेलू वस्तुएं, रसोई का सामान, चल संपत्ति खरीद सकते हैं. आभूषण खरीदने के लिए इस दिन दोपहर 12:10 से 1:25 तक का समय उत्तम है. इस मुहूर्त में वाहन भी खरीद सकते हैं. भूमि, चल अचल संपत्ति, शेयर, निवेश आदि के कार्य के लिए दोपहर 01:26 से 2:45 तक का समय उपयुक्त है. इसके अलावा दोपहर 2:46 से शाम 4:10 तक का समय भी वाहन, आभूषण, वस्त्र, मिष्ठान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा है. इसके बाद शाम 5:35 से 7:10 के बीच भी सोना, चांदी और रत्न खरीद सकते हैं.
बहीखाता आरंभ करने का मुहूर्त पुष्य नक्षत्र में नए बहीखाता को आरंभ करना अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन रात्रि रात 8:45 से 10:25 तक कभी भी नवीन बहीखाता आरंभ कर सकते हैं. इस मुहूर्त में आभूष्ण भी खरीद सकते हैं.
कम्प्यूटर खरीदने का मुहूर्त कम्प्यूटर, ऑफिस से जुड़ा सामान और इलेक्ट्रोनिक आइटम खरीदना चाहते हैं तो इस दिन रात्रि 10:26 से 12:00 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं.
Chanakya Niti: शत्रु को सबक सिखाना है तो चाणक्य की इन बातों को कभी न भूलें, जानिए आज की चाणक्य नीति