एक्सप्लोरर
Advertisement
Diwali 2021: दिवाली पर लक्ष्मी जी के करें ये उपाय, बनी रहेगी कृपा, नहीं रहेगी धन की कमी
Diwali 2021: लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए दिवाली का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन विशेष उपाय करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.
Diwali 2021: दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार 4 नवंबर 2021, गुरुवार को कार्तिक अमावस्या है. इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. लक्ष्मी आदि शक्ति का वह रूप हैं, जो संसार को भौतिक सुख प्रदान करती हैं अर्थात वैभव, सम्पन्नता, अर्थ, द्रव्य, रत्न तथा धातुओं की अधिष्ठात्री देवी को लक्ष्मी कहते हैं. इस देवी के व्यापक प्रभाव क्षेत्र को देखकर ही कहा गया है लक्ष्मी के साथ लक्ष गुण रहते हैं. दिवाली पर इन उपायों को करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, ये उपाय कौन से हैं, आइए जानते हैं-
- एक नये पीले कपड़े में नागकेसर, हल्दी, सुपारी, एक सिक्का, तांबे का टुकड़ा या सिक्का, चावल रख कर पोटली बना लें. इस पोटली को शिव जी के सम्मुख रखकर, धूप दीप से पूजन करें, फिर तिजोरी में कही भी रख दें. इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होकर आर्थिक संकटों को दूर करती हैं.
- नारियल को चमकीले लाल वस्त्र में लपेटकर घर में रखने से धन की वृद्धि होती है. व्यापार स्थल पर रखने से व्यापार में वृद्धि होती है.
- रात्रि लगभग 10 बजे के पश्चात सब कार्यों से निवृत होकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं. अपने सामने सरसों तेल के नौ दीपक जला लें. यह दीपक के सामने एक लाल चावल की ढेरी बनाएं, उस पर श्रीयंत्र रखें. उनका भी कुमकुम, पुष्प, धूप, दीप से पूजन करें और उसके पश्चात सामने किसी प्लेट पर स्वास्तिक बनाकर पूजन करें.
- रात्रि में चौकी पर खाली कलश रखें, उसमें शुद्ध केसर से स्वस्तिक का चिन्ह बनाकर, उसमें पानी भर दें. उसके बाद एक छोटी सी प्लेट कलश के ऊपर चावल भरकर रख दें. चावल के ऊपर श्रीयंत्र स्थापित कर दें, फिर कलश के सामने चौमुख दीपक जलाकर, कुमकुम, चावल से पूजन करें और धर्म,अर्थ, काम और मोक्ष प्राप्ति के लिए कामना करें.
- जो नित्य स्नान करता है, सुरुचि पूर्ण स्वच्छ वस्त्र धारण करता है, शीघ्र भोजन करता है, बिना सूंघे पुष्प देवताओं पर चढ़ाता है उसके घर में लक्ष्मी सदा वास करती हैं
- हल्दी चावल पीसकर उसके घोल से घर के प्रवेश द्वार पर ऊँ एवं स्वास्तिक बना दें. इसे बाधाओं से मुक्ति और लक्ष्मी प्राप्ति होगी.
- धन संकट से छुटकारा पाने के लिए किसी देवी स्वरूप की उपासना करें और प्रतिदिन पूजा के समय, उस देवी की प्रतिमा पर लौंग भी अर्पित करें. यह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा.
- जो व्यक्ति दुकान चलाते हैं तो उनके लिए यह अधिक लाभदायक है. जब आप सुबह दुकान खोलें तो कार्य प्रारंभ करने से पूर्व नित्य अगर लक्ष्मी जी के चित्र को धूप दीप दिखाकर प्रणाम किया जाए तो ग्राहकों की संख्या में बहुत वृद्धि होती है.
- श्रीसुक्त का पाठ, जिस घर में प्रतिदिन होता है, उस घर में लक्ष्मी का वास रहता है.
- श्रीयंत्र को पूजा के स्थान में रखकर उसकी पूजा करें और फिर लाल वस्त्र में बाधकर जहां धन रखते हों वहां स्थापित कर दें तो निरंतर आर्थिक उन्नति होती रहती है.
यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली पर इन गलत आदतों से ये पाप ग्रह दे सकता है बड़ा नुकसान, हो सकती है धन की भी हानि
Diwali Muhurat 2021 : कल दिवाली पर जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ और उत्तम मुहूर्त
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion