(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2021: दिवाली की रात 'दीपक' जलाने की सही विधि यहां जानें, भूलकर भी ऐसे दीपक का न करें प्रयोग, हो सकती है धन की हानि
Diwali 2021 : दिवाली का पर्व रोशनी का पर्व है. इस दिन दीपक जलाकर मां लक्ष्मी का आह्वान किया जाता है. इसलिए दीपक जलाते समय नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Diwali 2021 : दिवाली की तैयारियां आरंभ हो गई हैं. दिवाली पर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी भी माना गया है. लक्ष्मी जी को नियम और अनुशासन अधिक पसंद है. इसलिए दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन से जुड़ी चीजों में नियमों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई बार जानकारी न होने की वजह से कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं, जिनका बुरा प्रभाव पड़ता है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के साथ दीपक जलाने की भी परंपरा है. दीपक जलाकर रोशनी की जाती है. प्रकाश अंधकार को दूर करता है. जीवन में किसी प्रकार का अंधकार नहीं होना चाहिए. दिवाली की रात दीपक जलाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. शास्त्रों में दीपक जलाने की विधि के बारे में बताया है. दिवाली की रात दीपक जलाने की सही विधि क्या है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं-
ऋगवेद के अनुसार दीपक में देवताओं का वास होता है. इसीलिए पूजन से पहले दीपक जलाने की परंपरा है. इसके साथ ही किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व दीप को प्रज्वलित करते हैं. शास्त्रों के अनुसार दीपक को सदैव भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने ही प्रज्वलित करना चाहिए. घी का दीपक अपने बाएं हाथ की तरफ रखकर जलाएं और तेल का दीपक हमेशा दाईं ओर रखकर जलाना चाहिए.
दीपक की बाती- दीपक की बाती का भी विशेष महत्व है. घी की बाती जला रहे हैं तो दीपक में रुई की बाती का प्रयोग करना उत्तम माना गया है, वहीं जब तेल का दीपक जलाते हैं तो लाल धागे की बाती बनाना चाहिए.
दीपक रखने की दिशा- दीपक जलाने के बाद उसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई बार इस बात का लोग ध्यान नहीं रखते हैं जिस कारण नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. दीपक को कभी कोनों में नहीं रखना चाहिए. दीपक को सदैव पश्चिम दिशा में न रखना चाहिए. इसके साथ ही दिवाली पर खंडित दीपक का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.
शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें- दीपक जलाते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें. शुभ मुहूर्त में दीपक जलाने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
'पर्स' में इन चीजों को भूलकर भी न रखें होती है धन की हानि, बढ़ती है परेशानी