Diwali 2021: दिवाली पर लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए आपकी राशि के अनुसार कौन सा मंत्र है सबसे उत्तम, जानें
Diwali 2021 Laxmi Puja Mantra According Zodiac: लक्ष्मी जी की पूजा धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करती है. दिवाली की रात राशि अनुसार लक्ष्मी जी के इन मंत्र का जाप करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
Diwali 2021 Mantra : दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. दिवाली का पर्व लक्ष्मी जी को समर्पित हैं. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. इसके साथ लक्ष्मी जी सुख-समृद्धि के साथ वैभव भी प्रदान करती हैं. इसीलिए लक्ष्मी जी की कृपा सभी पाना चाहते हैं. दिवाली का पर्व लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. दिवाली की रात राशि अनुसार लक्ष्मी जी के इन मंत्रों का जाप कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. लक्ष्मी जी के राशि अनुसार मंत्र आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries) - ॐ ग्लो श्रीं अन्नं महानं मे देवानाधिपतये ममार्श प्रदापय स्वाहा श्रीं ग्लौं ॐ मेष राशि वालों को इस मंत्र का जप करना चाहिए. इससे धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी.
वृषभ राशि (Taurus) - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्धलक्ष्म्यै नमः का जाप करने से कर्ज आदि की समस्या को दूर होती है.
मिथुन राशि (Gemini) - ऐं ह्रीं श्रीं ज्येष्ठालक्ष्मि स्वयंभुवे हीं ज्येष्ठायै नमः ये मंत्र आय में वृद्धि करने में सहायक माना गया है.
कर्क राशि (Cancer) - ॐ हृीं लक्ष्म्यै नमः परमलक्षावस्थितायै ह्रीं श्रीं ह्रीं स्वाहा का जाप धन से जुडें मामलों में सफलता प्रदान करता है.
सिंह राशि (Leo) - ॐ ह्रीं क्रीं मैं नमः सदोवितानन्द विग्रहायै ह्रीं क्रीं स्वाहा इस मंत्र के जाप लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
कन्या राशि (Virgo) - ऐं ह्रीं श्रीं ज्येष्ठालक्ष्मि स्वयंभुवे हीं ज्येष्ठायै नमः का जाप करने से धन से संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
तुला राशि (Libra) - ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्धलक्ष्म्यै नमः, इस मंत्र का जाप सुख-समृद्धि आती है.
Venus Transit 2021: धनु राशि में शुक्र कब करेंगे प्रवेश, जानें शुक्र गोचर का डेट और टाइम
वृश्चिक राशि (Scorpio) - ॐ ग्लौं श्रीं अन्नं महान्नं मे देवान्नाथिपतये ममान्नं प्रदापय स्वाहा श्रीं ग्लीं ॐ, इस मंत्र से लक्ष्मी जी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
धनु राशि (Sagittarius) - ॐ ह्रीं जयायै नमः अजिताधामावस्थितायै ह्रीं श्रीं स्वाहा, मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती हैं. कार्यों में सफलता मिलती है.
मकर राशि (Capricorn) - ॐ ह्रीं मायायै नमः मोहलक्षावस्थितायै श्रीं श्रीं ह्रीं स्वाहा, मंत्र का जप करने से आय में वृद्धि होती है.
कुंभ राशि (Aquarius) - ॐ ह्रीं मायायै नमः मोहलक्षावस्थितायै श्रीं श्रीं ह्रीं स्वाहा, मंत्र का जाप करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मीन राशि (Pisces) - ॐ ह्रीं जयायै नमः अजिताधामावस्थितायै ह्रीं श्रीं स्वाहा, इस मंत्र का जाप करने से आर्थिक समस्याओं से जल्द निजात मिलती है.