Diwali 2021: सिंदूर और सरसों का तेल 'दिवाली' पर बचाएगा बुरी नजर से, लक्ष्मी जी के साथ हनुमान जी और शनि देव की भी बरसती है कृपा
Diwali 2021, Diwali Ke Upay : दिवाली के पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिवाली पर सिंदूर और सरसों के तेल का प्रयोग नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
![Diwali 2021: सिंदूर और सरसों का तेल 'दिवाली' पर बचाएगा बुरी नजर से, लक्ष्मी जी के साथ हनुमान जी और शनि देव की भी बरसती है कृपा Diwali 2021 Sindoor And Mustard Oil Tilak Removes Negative Energy In Home Lakshmi Ji Hanuman Ji And Shani Dev Blessings Diwali 2021: सिंदूर और सरसों का तेल 'दिवाली' पर बचाएगा बुरी नजर से, लक्ष्मी जी के साथ हनुमान जी और शनि देव की भी बरसती है कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/b515c898b5d50c6295df465082bb687e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2021, Vastu Tips: दिवाली पर सिंदूर और सरसों का प्रयोग कर कई प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं. शास्त्रों में सिंदूर और सरसों के तेल के महत्व के बारे में बताया गया है. दिवाली के दिन इन सिंदूर और तेल का प्रयोग कर घर के वास्तु दोष को भी दूर कर सकते हैं. इसके साथ ही लक्ष्मी जी, हनुमान जी और शनि देव की कृपा भी प्राप्त होती है.
दिवाली के उपाय
दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर सरसों का तेल और सिंदूर का तिलक लगाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है. ऐसा करने से बुरी नजर दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. मान्यता है कि दिवाली के दिन दरवाजे पर सिंदूर और सरसों के तेल से तिलक लगाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा प्रदान करती हैं. इसके साथ ही संकट मोचक हनुमान जी और शनि देव भी प्रसन्न होते हैं.
सिंदूर का महत्व
शास्त्रों में सिंदूर के महत्व के बारे में बताया गया है. सुहागिन स्त्रियां इसे अपने माथे पर लगाती हैं. अपनी मांग में भरती हैं. सिंदूर को सुहाग से जोड़कर देखा जाता है. सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और जीवन में सफलता के लिए अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सिंदूर का संबंध शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से भी है. दिवाली पर सिंदूर को सरसों के तेल में मिलाकर दरवाज तिलक लगाने से घर के सदस्यों की प्रगति होती है. आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.
शनि देव होते हैं प्रसन्न
शनि की छाया को कष्टकारी माना गया है. शनि देव एक राशि में लगगभ ढ़ाई वर्ष तक रहते हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढैया के दौरान शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि जब अशुभ होते हैं व्यक्ति को जॉब, करियर, बिजनेस, शिक्षा, दांपत्य जीवन, लव रिलेशन आदि में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. दिवाली पर सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर तेल लगाने से शनि देव शांत होते हैं. एक पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी के भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं.
'पर्स' में इन चीजों को भूलकर भी न रखें होती है धन की हानि, बढ़ती है परेशानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)