Diwali 2022: दिवाली पर राशि अनुसार करें धन का निवेश, लक्ष्मी जी की रहेगी विशेष कृपा
Diwali 2022: दिवाली आने वाली है. दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व (Dhanteras 2022) है. धन का निवेश करने के लिए ये दो पर्व शुभ माने गए हैं.
![Diwali 2022: दिवाली पर राशि अनुसार करें धन का निवेश, लक्ष्मी जी की रहेगी विशेष कृपा Diwali 2022 best way to invest money according to zodiac sign Lakshmi ji special grace Diwali 2022: दिवाली पर राशि अनुसार करें धन का निवेश, लक्ष्मी जी की रहेगी विशेष कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/5081ab6c1fc064fde8770308ca00bc0f1665133248667257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2022: धन का उचित निवेश व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि करता है. धन का निवेश आवश्यक माना गया है. आज इस आधुनिक युग में हर समझदार व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए छोटी-बड़ी निवेश अवश्य करता है. ये निवेश कभी कभी आर्थिक संकटों से बचाती है, यही कारण है कि लोग निवेश को लेकर गंभीर रहते हैं. निवेश कहां करें? ये एक बड़ा प्रश्न होता है.
ज्योतिष शास्त्र में इसका हल बताया गया है. निवेश करने से पहले कुंडली की भी विवेचना अवश्य करानी चाहिए. राशि के साथ साथ ग्रहों की स्थिति को भी ध्यान में रखना चाहिए.
राशि अनुसार करें निवेश (Invest According to Zodiac Signs)
- मेष राशि (Aries)- आपकी राशि का स्वामी मंगल है. मंगल को तकनीक, भूमि, भवन आदि का कारक माना गया है. मेष राशि के जातक इन चीजों में धन का निवेश कर सकते हैं.
- वृषभ राशि (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. इस ग्रह को सुख सुविधाओं का कारक माना गया है. इसके साथ ही है ये फैशन, मेकअप, फिल्म निर्माण, वस्त्र, शेयर बाजार आदि का भी कारक माना गया है. यहां पर सोच समझ कर निवेश किया जा सकता है.
- मिथुन राशि (Gemini)- बुध की राशि होने के कारण इस राशि पर बुध का प्रभाव देखने को मिलता है. बुध वाणी, दवा, गोदाम, बिजनेस, त्वचा, लेखन, प्रकाशन आदि का कारक माना गया है. इस राशि के लोग इन चीजों में निवेश कर सकते हैं.
- कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. चंद्रमा को चांदी का भी कारक माना गया है.
- सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति भी कहा गया है. सूर्य का संबंध गोल्ड यानि सोना से भी है.
- कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि का स्वामी का बुध है. इसलिए जो बुध से जुड़ी चीजों में निवेश किया जा सकता है.
- तुला राशि (Libra)- राशि चक्र के अनुसार तुला राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र से संबंधित चीजों में निवेश करने से लाभ प्राप्त करने की संभावना बनी रहती है.
- वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. मंगल का संबंध भूमि, भवन, प्रोपर्टी आदि से भी है. इन चीजों में निवेश से लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
- धनु राशि (Sagittarius)- गुरू का प्रभाव इस राशि पर देखने को मिलता है. गुरू का संबंध ज्ञान से है. गुरू से जुड़ी चीजों में निवेश से लाभ होता है.
- मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि का स्वामी शनि है. शनि का संबंध लोहे आदि से बताया गया है. शनि कर्मफलदाता भी है.
- कुंभ राशि (Aquarius)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि का स्वामी शनि है. शनि से जुड़ी चीजों में निवेश किया जा सकता है.
- मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के स्वामी देव गुरू बृहस्पति हैं. गुरु को शिक्षा और ज्ञान आदि का कारक माना गया है, इन चीजों में धन का निवेश लाभ साबित हो सकता है.
Rahu: नहीं लगता है मन, बनी रहती है भ्रम की स्थिति तो समझ लें ये ग्रह दे रहा है अशुभ फल, ऐसे करें ठीक
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)