Diwali Puja 2022: दिवाली पर अपनी राशि के अनुसार ऐसे करें पूजा, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
Diwali Puja 2022 According Zodiac: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. माना जाता है कि राशि के अनुसार लक्ष्मी पूजन करने से उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है.
Diwali Puja 2022: दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली की शाम को भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी लोगों के घरों में विचरण करती हैं. इस दिन माता लक्ष्मी के आगमन के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर घर के बाहर रंगोली बनाई जाती है. माना जाता है कि दिवाली पर किए गए कुछ उपाय बेहद सफल होते हैं. इस दिन राशि के अनुसार लक्ष्मी माता की पूजा सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि किस राशि के लोगों को लक्ष्मी मां की पूजा किस विधि से करनी चाहिए.
राशि के अनुसार करें लक्ष्मी पूजन
मेष- मेष राशि के स्वामी होते हैं मंगल देव हैं. इस राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा में मां लक्ष्मी पर लाल रंग के फूल चढ़ाएं. इसके साथ पूजा में लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ हनुमान जी की पूजा करना भी आपके लिए बहुत लाभदायक होगा.
वृषभ- इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. इस राशि के जातकों को को पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा और मंत्रों का जाप करना चाहिए. पूजा के बाद ॐ महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप जरूर करें.
मिथुन- मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं. इस राशि के जातकों को दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद प्रसाद के रूप में मोदक चढ़ाना चाहिए. इससे आपको धन लाभ होगा.
कर्क- कर्क राशि पर चंद्रमा का शासन होता है. इस राशि के जातकों को दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन में कमल के फूल चढ़ाने चाहिए. इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी.
सिंह- सिंह राशि के स्वामी सूर्य होते हैं. इस राशि के लोगों को दिवाली के दिन एक साफ चौकी पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा करनी चाहिए.
कन्या- कन्या राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें उन्हें कमल के फूल और खीर चढ़ाना चाहिए. इससे आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा.
तुला- इस राशि के जातकों का स्वामी शुक्र ग्रह है. इस राशि के जातकों को मां लक्ष्मी को लाल रंग के कपड़े अर्पण करने चाहिए और साथ ही लाल रंग के फूल भी चढ़ाने चाहिए. यह उपाय करने से वैवाहिक जीवन बेहतर बनता है.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं. इस राशि के लोगों को लक्ष्मी पूजन के दिन देवी पर लाल सिंदूर चढ़ाना चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
धनु- धनु राशि के स्वामी बृहस्पति होते हैं. ऐसे में दिवाली की रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सफेद रंग के कमल के फूल अर्पित करने चाहिए. इससे धन लाभ के योग बनते हैं.
मकर- शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं. इसलिए इस राशि के लोगों को दिवाली के दिन शनि देव के सामने तेल के दीये जलाकर उन्हें प्रसन्न करना चाहिए. इससे जीवन में सौभाग्य और सफलता की प्राप्ति होती है.
कुंभ- कुंभ राशी के जातकों को दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को चांदी जैसी सफेद धातु की चीजें चढ़ानी चाहिए. इससे जीवन में अनुकूल बदलाव आते हैं.
मीन- मीन राशि के जातकों के स्वामी बृहस्पति देव हैं. इसलिए आपको दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को लाल रंग की चुनरी चढ़ानी चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहता है.
ये भी पढ़ें-
सपने में दिखे जलता दीपक तो समझिए मिलेगी अच्छी खबर, जाने इसके संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.