Diwali 2022 Kaudi ke upay: दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली की शाम को भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी लोगों के घरों में विचरण करती हैं. माना जाता है कि दिवाली पर किए गए कुछ उपाय बेहद सफल होते हैं. इनमें कौड़ी के उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. कौड़ियों को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं दिवाली के दिन कौड़ियों से जुड़े उपायों के बारे में.


दिवाली पर करें कौड़ियों के ये उपाय



  1. दिवाली पर पूजा के दौरान माता लक्ष्मी के सामने 5 पीली कौड़ी और 9 गोमती चक्र रख दें. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा करें. दिवाली के अगले दिन इन कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में समृद्धि और खुशहाली आती है.

  2. घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए दिवाली के दिन कुबेर और लक्ष्मी पूजन में 11 कौड़ियों को रखें. पूजा के बाद इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर मेन गेट पर लटका दें. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और धन वृद्धि के योग बनते हैं.

  3. दिवाली के दिन 5 कौड़ियों को केसर और हल्दी के घोल में भिगोकर दें. अब माता लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जप करें. इसके बाद माता लक्ष्मी को ये कौड़ियां अर्पित कर दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

  4. दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के समय 5 कौड़ी, काली हल्दी और 5 साबुत सुपारी को गंगाजल से साफ कर लें. अब इनको लाल कपड़े में बांधकर पूजा की थाली में रख दें. इसके बाद अगले दिन इन्हें उस स्थान पर सुरक्षित रख दें जहां आप धन रखते हैं. ऐसा करने से घर में उन्नति आती है.


ये भी पढ़ें


दिवाली पर दिखे लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू तो मिलते हैं ये संकेत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.