Diwali 2022 Date, Vastu Tips: दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल दीपों का यह त्योहार Diwali 2022 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को है. सुख-समृद्धि की प्रतीक दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा की जाती है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली के एक दिन पहले घर का वास्तु दोष जरूर दूर कर लें. इसके लिए ये उपाय बहुत ही लाभदायक साबित होगा.
दिवाली 2022 के पहले करें ये वास्तु दोष उपाय
घर की करलें साफ़-सफाई: दिवाली के पहले घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. यदि घर में किसी भी तरह की गंदगी रह जाती है या कोई टूटी-फूटी चीज पड़ी है. तो इसे घर से बाहर कर देना चाहिए. नहीं तो घर में अलक्ष्मी का वास होता है और लक्ष्मी घर से रूठ कर चली जाती हैं तथा घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जो कि पारिवारिक अशांति का कारण बनता है.
टूटा आइना घर से बाहर: यदि घर में कोई टूटा आइना पड़ा हो. तो उसे तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए, चाहे वह इस्तेमाल किया जा रहा हो या न किया जा रहा हो. घर में इसके रहने से बड़ा दोष आ सकता है. इससे घर में नकारात्मकता आती है. घर में तनाव बढ़ता है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.
टूटा पलंग: घर में यदि टूटा हुआ पलंग पड़ा है तो इसे घर से बाहर निकाल देना चाहिए अन्यथा इससे वैवाहिक जीवन में अशांति या परेशानी आ सकती है.
ख़राब घड़ी: अगर घर में खराब या टूटी घडि़यां पड़ी हैं तो इसे तुरंत घर के बाहर कर देना चाहिए क्योंकि ये परिवार की उन्नति में बाधा बनती है.
खंडित मूर्तियां: यदि आपके पूजा घर में किसी भी देवता की पुरानी या टूटी मूर्ति रखी है तो इसे घर से निकालकर बाहर कर दें या इसे जल में प्रवाहित कर दें. दिवाली के पहले पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ़ कर लें. मान्यता है कि घर में टूटी मूर्ति रखने से घर में दुर्भाग्य प्रवेश होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.