Diwali Tips: दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी के आगमन से पहले घरों में साफ-सफाई समेत कई विशेष तैयारियां की जाती हैं. माना जाता है कि मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती हैं जहां स्वच्छता होती है. इसलिए अधिकांश लोग दीपावली के पहले अपने घरों में पेंटिग भी करवाते हैं.  


घर की दीवार के रंग शारीरिक और मानसिक रूप से हमें प्रभावित करते हैं. अगर आप भी दीपावली से पहले अपने घर और कमरों की दीवारों को पेंट करवाना चाहते हैं तो इन नियमों का पालन जरूर करें. माना जाता है कि इनकी वजह से जीवन में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.


घर के लिए लकी होते हैं ये रंग


वास्तु के अनुसार घर के अन्दर हल्के शेड्स के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. इन रंगों को सात्विक रंग कहा जाता है. ये रंग आंखों को अच्छे लगते हैं और घर के सदस्यों को मानसिक शांति पहुंचाते हैं. दिवाली से पहले घर को पेंट कराना चाहते हैं तो इन रंगों को प्राथमिकता दें. इनमें आसमानी, हल्का हरा, सफेद, हल्के पीले और गुलाबी जैसे रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये सभी सात्विक रंग कहलाते हैं.  इन्हें कोमल रंग माना जाता है जो सुकून देते हैं. इन रंगों से घर पेंट कराने में खुशहाली बनी रहती है. 


इन रंगों से बनाएं दूरी


घर को तामसिक रंगों से दूर रखना चाहिए. गहरे नीले, भूरे,  लाल और काले रंगों को तामसिक रंग माना जाता है. घर में इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वास्तु के मुताबिक तामसिक रंग घर के सदस्यों को ना केवल आलसी बनाते हैं बल्कि उनके मन मस्तिष्क पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. इसीलिए दिवाली में घर पेंट करा रहे हैं तो रंगों के चुनाव पर विशेष ध्यान दें.


Diwali Upay: दिवाली पर करें दीपक का ये उपाय, धन-संपत्ति की नहीं होगी कमी


Geeta Gyan: आज के कर्म निर्धारित करते हैं हमारा आने वाला कल, जानें गीता के अनमोल विचार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.