Diwali 2022: दिवाली से पहले 'राहु' की अशुभता को घर से कर लें दूर, जानें इसका उपाय
Diwali Upay: दिवाली से पहले राहु का उपाय अवश्य कर लें. राहु (Rahu) का उपाय कार्यों में आने वाली बाधा को दूर करेगा और घर में सुख-शांति का वास होगा.
Diwali 2022, Vastu Tips, Rahu Upay: दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. घर के वास्तु दोष को दूर करने मे दिवाली का पर्व सहायक माना गया है. दिवाली से पूर्व घर की साफ सफाई इसी का एक हिस्सा है. मान्यता है कि दिवाली से पूर्व घर की साफ सफाई करने से वास्तु दोष की समस्या से काफी हद तक निजात मिलती है.
घर में राहु (Rahu) का भी स्थान होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का टॉयलेट या शौचालय और सीढियों को राहु का स्थान माना गया है. दिवाली से पहले इन स्थानों को अवश्य ही देख लेना चाहिए. यदि गंदे और टूटे हुए हैं तो इनकी फौरन साफ सफाई या मरम्मत करानी चाहिए. क्योंकि गंदा टॉयलेट और टूटी, उखड़ी सीढियां राहु के प्रभाव में वृद्धि करने वाली मानी गई है.
वास्त्रु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार जब घर का टॉयलेट गंदा हो तो राहु का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. जिस कारण घर में कलह, तनाव, दांपत्य जीवन में अनबन, धन की हानि, बच्चों का मन पढ़ाई में न लगाना आदि जैसी समस्याएं बढ़ जाती है. इसके साथ ही टूटी सीढिया होने से घर में धन नहीं टिकता है. परिवार के सदस्यों में मनमुटाव की स्थिति रहती है. दादा की तबीयत खराब रहती है. इस तरह की दिक्कतें सामने आ सकती है.
दिवाली से पूर्व कर लें ये उपाय
राहु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. ये भ्रम का कारक भी है. इसके साथ ही जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के पीछे भी राहु का ही हाथ माना जाता है. ये शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करता है. राहु जब खराब होता है तो व्यक्ति का जीवन में मुसीबत और परेशानियों से भर देता है. इसलिए इस ग्रह को शांत रखना जरूरी हो जाता है.
- घर को साफ रखें.
- घर के टॉयलेट को गंदा न रखें.
- सीढियों को टूटने न दें. इसे साफ रखें.
- घर में शिव चालीसा का पाठ करें.
- प्रत्येक त्रयोदशी की तिथि में प्रदोष काल में शिव जी का जल से अभिषेक करें.
- टॉयलेट में दिवाली से पूर्व कर्पूर जलाकर रखें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.