Diwali 2023 Upay: दिवाली का त्योहार इस साल  12 नवंबर को मनाया जाएगा. यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन मां लक्ष्मी लोगों के घरों में विचरण करती हैं और जिनका घर मां को पसंद आता है वो वहां निवास करती हैं. 


अगर आप भी चाहते हैं कि इस दिवाली माता लक्ष्मी आपके घर में आकर स्थायी रूप से वास करें तो आपको दिवाली से पहले कुछ काम जरूर कर लेने चाहिए. माना जाता है कि इन कार्यों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और दरिद्रता दूर करती है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.


दिवाली से पहले कर लें ये काम




  • दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. माना जाता है कि मां लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करती हैं जहां, सफाई होती है. दिवाली की सफाई कुछ दिन पहले ही खत्म कर लें. अपने घर को पूरी तरह व्यवस्थित रखें क्योंकि मां लक्ष्मी ऐसे घर में कभी नहीं आती हैं, जो अव्यवस्थित हो. 

  • दिवाली से 3 दिन पहले ये उपाय करना शुरू कर दें. इसके लिए थोड़े से कच्चे दूध में शहद मिलाकर इसके दो हिस्से कर लें. एक हिस्सा घर के सदस्यों के नहाने के पानी में मिला दें जबकि इसके दूसरे हिस्से से घर के हर क्षेत्र को शुद्ध कर लें. मान्यताओं के अनुसार यह उपाय करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और दिवाली के दिन धन-समृद्धि आती है. 

  • दिवाली से पहले अपने घर के सारे दरवाजे और फर्नीचर भी ठीक करा लें. दरवाजे से किसी तरह का शोर नहीं आना चाहिए. खराब दरवाओं और फर्नीचर से घर में दरिद्रता आती है. जबकि पूरी तरह से ठीक फर्नीचर से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 

  • लक्ष्मी माता को श्री का स्वरुप माना जाता है. वह धन, समृद्धि, सौभाग्य और सम्पत्ति की देवी हैं. शास्त्रों में उनके पद्म चिन्ह का खास महत्व होता है. माना जाता है कि माना जाता है कि माता के पद्म चिन्ह की आराधना करने से विशेष रूप से धन और संपत्ति की प्राप्ति होती है. दिवाली से पहले मां लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर अंकित करें. ध्यान रखें कि पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ हों. इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

  • कहा जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों पधारती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर माता के आगमन के लिए विधि-विधान से तोरण लगाना चाहिए. आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है.


ये भी पढ़ें


धनतेरस पर प्रीति योग के साथ शुरू होगा दीपोत्सव, इस बार 6 दिनों का होगा महापर्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.