Diwali 2023 Date: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है. इस बार दिवाली महापर्व की शुरुआत 10 नवंबर 2023 को धनतेरस से होगी. छोटी और बड़ी दिवाली रविवार 12 नवंबर, अन्नकूट व गोवर्धन पूजा मंगलवार 14 नवंबर 2023 और भैयादूज 15 नवंबर को मनाया जाएगा. इसके साथ ही इस महापर्व का सामापन हो जाएगा. इस बार दिवाली तक बहुत शुभ योग बन रहे हैं जिसका लाभ हर जातक को मिलने वाला है.
ग्रह-नक्षत्रों का शुभ संयोग
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि भारतीय ज्योतिष शास्त्र में योगों का बड़ा महत्व है. अगर कोई पर्व काल या विशेष माह या विशेष त्यौहार के पूर्व नक्षत्र के साथ दिनों का शुभ संयोग बनता है तब विशेष प्रकार का योग निर्मित होता है. इस साल दिवाली पर 500 साल बाद कई राजयोग बन रहे हैं. कुंभ राशि में शनि के मार्गी होने से शश योग बन रहा है. वहीं मंगल और सूर्य की युति भी राजयोग बना रही है. साथ ही आयुष्मान योग और तुला राशि में बुधादित्य राजयोग होने से कई राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
रविवार के दिन भी सर्वार्थ सिद्धि योग होना विशेष फलकारी माना जाता है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्य सिद्ध होते हैं. खरीदारी से लेकर पॉलिसी, बैंकिंग आदि के लिए इसे बेहत शुभ माना जाता है. ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोग का वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा
दीपावली तक बनेंगे यह योग
रवि पुष्य योग - रविवार 5 नवम्बर 2023
अमृत योग, कुमार योग - सोमवार 6 नवंबर2023
कुमार योग- मंगलवार 7 नवंबर2023
अमृत योग– बुधवार 8 नवंबर2023
अमृत योग- गुरुवार 9 नवंबर2023
प्रीति योग- शुक्रवार 10 नवंबर2023
सर्वार्थ सिद्धि योग- रविवार 12 नवम्बर 2023
सर्वार्थ सिद्धि योग- मंगलवार 14 नवम्बर 2023
ये भी पढ़ें
इस सप्ताह इन 4 राशियों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, रहना होगा बहुत सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.