Diwali 2024 Upay: दिवाली पर करेंगे ये काम तो बरसेगा पैसा ही पैसा, मां लक्ष्मी भी करेंगी घर पर वास
Diwali 2024 Upay: प्रकाश पर्व दिवाली पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा करने के साथ ही अगर आप इन ज्योतिषीय उपायों को करेंगे तो आपका जीवन सदैव खुशियों से रौशन रहेगा और कभी धन की कमी नहीं होगी.
Diwali 2024 Upay: हर साल कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya 2024) के दिन दीपावाली का त्योहार पूरे भारतवर्ष में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश (Laxmi-Ganesh) की स्थायी मूर्ति स्थापित की जाती है और पूजन किया जाता है.
बता दें कि इस साल दिवाली का पावन पर्व गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या पर मां लक्ष्मी पृथ्वीलोक पर आती हैं. इसलिए लोग इस दिन घर की साफ-सफाई करते हैं, दीप जलाते हैं, फूल मालाएं सजाते हैं, रंगोली बनाते हैं.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा कर हर कोई प्रार्थना करता है कि घर पर उनका वास हो. क्योंकि धन की देवी का वास जिस घर पर हो जाता है वहां धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है. अगर आप भी आर्थिक रूप से परेशान हैं तो आज रात दिवाली पर लक्ष्मी जी पूजा करने के साथ ही इन ज्योतिष उपाय (Astrological Remedy) को जरूर करें.
दिवाली की रात करें ये उपाय (Diwali 2024 Astrological Remedy)
- आज दिवाली की रात में एक रोटी बनाकर उसके चार टुकड़े कर लें. एक टुकड़ा गाय को, दूसरा टुकड़ा काले कुत्ते को, तीसरा टुकड़ा कौए को और चौथा टुकड़ा घर के नजदीक किसी चौराहे पर रख दें. इससे धन संबंधी परेशानी दूर होती है.
- दिवाली की रात वैसे तो कई दीप जलाए जाते हैं. लेकिन घर के मुख्य द्वार पर एक दीपक घी का जलाना चाहिए. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
- आद मां लक्ष्मी की पूजा में मां को कमल का फूल अर्पित करें और पूजा के बाद फूल को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे भी धन की परेशानी दूर होती है और धन अगमन के नए-नए मार्ग खुलते होते हैं.
ये भी पढ़ें: Diwali 2024 Upay: दीपावली के दिन तिजोरी में रख दीजिए ये पांच चीजें, सालभर टिकी रहेगी मां लक्ष्मी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.