(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2024 Shopping Muhurat: मंगल, शनि खराब हो तो किस रंग की गाड़ी नहीं लेनी चाहिए
Diwali 2024 Shopping Muhurat: धनतेरस (Dhanteras) से लेकर दिवाली तक का समय खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन वाहन खरीदते समय कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार रंगों का ध्यान रखें.
Diwali 2024 Shopping Muhurat: दीपोत्सव का पर्व पूरे 5 दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और पांचवे या आखिरी दिन दीपावाली (Deepawali) का पर्व मनाया जाता है. दीपोत्सव (Deepotsav) के इन 5 दिनों को हर तरह के कार्य के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. खासकर इस दौरान लोग नए मकान और नए वाहन की खरीदारी करते हैं.
अगर आप भी कार-बाइक (Car-Bike) के शौकीन हैं और दिवाली पर इसकी खरीदारी करने वाले हैं तो गाड़ी के मॉडल के साथ ही आपको गाड़ी के रंगों का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आप अपनी कुंडली (Kundli) में चल रहे ग्रहों के अनुसार विशेष रंगों की गाड़ी खरीदेंगे तो इससे गाड़ी की रफ्तार के साथ ही आपके जीवन की रफ्तार भी तेज होगी.
वहीं गलत रंग की गाड़ी खरीदने पर तेज रफ्तार की गाड़ी भी आपके जीवन की गति को मंद बना सकती है. इसलिए यह जान लीजिए कि यदि कुंडली में मंगल और शनि जैसे ग्रहों की स्थिति कमजोर हो तो व्यक्ति को किस रंग की गाड़ी खरीदने से बचना चाहिए.
वाहन सुख दिलाने में शनि और मंगल की भूमिका (Vehicle Astrology)
कुंडली में यदि शनि देव (Shani Dev) का संबंध चौथे भाव से हो तो व्यक्ति को वाहन सुख प्राप्त होता है. शनि की कृपा से बड़े वाहन जैसे ट्रक, लॉरिया या बड़ी-बड़ी गाड़ियां प्राप्त होने की संभावना अधिक रहती है.
वहीं मंगल (Mars) ग्रह जैसे शक्ति, साहस और ऊर्जा के कारक माने जाते हैं, वैसे ही मंगल की कृपा से व्यक्ति को शक्तिशाली और प्रभावशाली वाहन की प्राप्ति होती है. कुंडली में चौथे भाव में मंगल की दृष्टि होने पर व्यक्ति मजबूत, भारी और शक्तिशाली वाहन खरीदता है.
मंगल और शनि की कृपा से व्यक्ति को जहां शक्तिशाली, भारी-भरकम और प्रभावशाली वाहन का सुख मिलता है, वही यह भी जान लीजिए कि यदि कुंडली में मंगल और शनि की स्थिति कमजोर हो तो व्यक्ति को किस रंग की गाड़ी खरीदने से बचना चाहिए.
मंगल-शनि कमजोर हो न लें इस रंग की गाड़ी: ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि मंगल का संबंध लाल रंग और शनि का संबंध काले रंग से होता है. अगर कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति कमजोर हो तो आपको भूलकर भी लाल, नीले और काले रंग का वाहन नहीं खरीदना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गाड़ी का नंबर जन्मांक (Date of Birth) के विपरीत न हो.
दिवाली पर वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है (Diwali 2024 Vehicle Purchasing Muhurat)
- शुभ (उत्तम) – 31 अक्टूबर, दोपहर 04.13 - शाम 05.36
- अमृत (सर्वोत्तम) – 31 अक्टूबर, शाम 05.36 - रात 07.14
- चर (सामान्य) -31 अक्टूबर, रात 07.14 - रात 08.51
ये भी पढ़ें: Diwali 2024 Date Time: 31 अक्टूबर को होगी दिवाली, नोट कर लें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.