Diwali Shopping According To Zodiac Sign: पंचांग के अनुसार 4 नवंबर 2021 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को दिवाली (Diwali 2021) का पर्व मनाया जाता है. दिवाली का पर्व मां लक्ष्मी जी को समर्पित है. दिवाली पर लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की भी पूजा की जाती है. धनतेरस की तरह ही दिवाली पर भी खरीदारी करना शुभ माना गया है. इस दिन आप अपनी राशि (Diwali Par Rashi Anusar Kare Shopping) अनुसार क्या खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं-


मेष राशि (Aries)- दिवाली पर आप चांदी और वस्त्र खरीद सकते हैं. इस दिन निवेश भी कर सकते हैं. 


वृषभ राशि (Taurusc)- दिवाली पर वृषभ राशि वाले अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय न करें. इस दिन आप सोना, और राशि के अनुसार कोई रत्न खरीद सकते हैं.


मिथुन राशि (Gemini)- दिवाली पर भूमि, भवन और वाहन आदि खरीद सकते हैं. इस दिन आप भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश भी कर सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)- दिवाली पर चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना आपके लिए शुभ है. इसके साथ ही आप बर्तन, वस्त्र भी ले सकते हैं.


Diwali 2021: दिवाली पर इन गलत आदतों से ये पाप ग्रह दे सकता है बड़ा नुकसान, हो सकती है धन की भी हानि


सिंह राशि (Leo)- दिवाली पर आप घर को सुदंर बनाने के लिए वस्तुएं खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आभूष भी ले सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)- दिवाली पर कन्या राशि वाले सफेद चीजों को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल, लेपटॉप आदि भी ले सकते हैं.


तुला राशि  (Libra)- दिवाली पर आपकी राशि में चार ग्रहों की युति बनी हई है. इस दिन आप फैशन, घर की सज्जा और गैजेट्स आदि खरीद सकते हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- दिवाली पर आप गणेश जी की चांदी की मूर्ति ले सकते हैं. इसके साथ ही चांदी के ठोस गोलियां भी ले सकते हैं. इन्हें पूजा घर में रखें. लक्ष्मी जी प्रसन्न रहेंगी.


Diwali Muhurat 2021 : कल दिवाली पर जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ और उत्तम मुहूर्त


धनु राशि (Sagittarius)- दिवाली पर धनु राशि वाले बाइक, कार और बड़े वाहन आदि ले सकते हैं. इस दिन वस्त्र भी ले सकते हैं.


मकर राशि (Capricorn)- शनि और गुरु आपकी ही राशि में विराजमान है. दिवाली पर सोना और चांदी से बनी चीजों को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही प्रोपर्टी आदि भी ले सकते हैं.


कुंभ राशि (Aquarius)- दिवाली पर छोटे बच्चों के लिए उपहार खरीद सकते हैं. इस दिन चांदी के बर्तन खरीदकर घर ला सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)- दिवाली पर भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. आभूषण खरीदने के लिए भी यह दिन आपके लिए शुभ है.


यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: दिवाली पर दक्षिणावर्ती शंख से करें लक्ष्मी जी का पूजन, फिर देखें परिवर्तन


Govardhan Puja 2021: गोवर्धन पूजा कब है? जानें इस पर्व का धार्मिक महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त