Diwali 2022, Govardhan Puja, Surya Grahan: पंचांग के मुताबिक, इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण भारत के समयानुसार दोपहर बाद 2 बजकर 28 मिनट से शाम 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण लगभग चार घंटे का है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा.
गोवर्धन पूजा 2022 कब? (Govardhan Puja 2022)
करीब-करीब हर साल दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. यानी जब 24 अक्टूबर को दिवाली है तो गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर को होनी चाहिए थी लेकिन इस बार दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच में साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. खंडग्रास सूर्यग्रहण के कारण दीपावली के अगले दिन 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा नहीं होगी, क्योंकि सूर्य ग्रहण के कारण देवालयों में इस साल अन्नकूट यानी गोवर्धन पूजा दिवाली के दूसरे दिन नहीं, बल्कि तीसरे दिन होगी. ऐसी घटना करीब 27 सालों के बाद होने जा रही है. सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को है.
दिवाली 2022, गोवर्धन पूजा एवं धनतेरस की तिथियां
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, कार्तिक की प्रदोष व्यापिनी अमावस्या 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. इस दिन सायं काल में महालक्ष्मी-गणेश और कुबेर का पूजन किया जाएगा. घर में दीपक जलाया जाएगा. 25 अक्टूबर की शाम 4:29 PM बजे सूर्य ग्रहण का स्पर्श होगा. वहीं सूर्य ग्रहण का मध्य काल शाम 5:14 PM बजे और मोक्ष सायं 05:42 PM पर होगा. यह सूर्य ग्रहण स्वाति नक्षत्र पर लग रहा है. इसलिए गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा वहीं धनतेरस 23 अक्टूबर को है.
सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम
- सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन या पानी का सेवन नहीं करना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के समय नाखून कांटना, बाल कटवाना/ काटना, बालों में कंघी करना आदि कार्य नहीं करने चाहिए.
- ग्रहण के दौरान सोना वर्जित होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.