Diwali and Dhanteras 2022: धनतेरस और दिवाली के दिन लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं ताकि जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे. धनतेरस और दिवाली दोनों ही दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के टोटके किए जाते हैं. धनतेरस के दिन से ही दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी या फिर बर्तन खरीदने की परंपरा है. धनतेरस और दिवाली के दिन करना भी बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं कि धनतेरस और दिवाली पर किन चीजों का दान करना चाहिए.


दिवाली और धनतेरस पर करें अन्न का दान


धनतेरस और दिवाली के दिन अन्न दान करना बहुत शुभ माना जाता है. अनाज के दान से पुण्य मिलता है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन अनाज का दान करने से घर में अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं.धनतेरस या दिवाली के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन कराने से भी पुण्य मिलता है. भोजन कराने के बाद उस व्यक्ति को दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए.


लोहा का दान


धनतेरस के दिन लोहे का दान करना बहुत फलदायी माना गया है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन लोहे का दान करने से परेशानियों से मुक्ति मिलती है. लोहे को शनिदेव का धातु माना जाता है. धनतेरस या दिवाली के दिन लोहा दान करने से लक्ष्मी मां की कृपा के साथ शनि के शुभ फलों की भी प्राप्ति होती है. 


झाड़ू का दान


धनतेरस और दिवाली के दिन झाड़ू का दान करना बहुत शुभ और फलदायी माना गया है. माना जाता है कि इन दोनों दिन झाड़ू का दान करने से लक्ष्मी माता की कृपा होती है और पैसों से जुड़ी तंगी दूर हो जाती है. इसके अलावा आप किसी मंदिर में भी झाड़ू का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से भी धन की देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है और धन की कभी कमी नहीं होती है.


वस्त्र का दान


दिवाली और धनतेरस के दिन किसी जरूरमंद को कपड़े दान करना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. माना जाता है कि इससे भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. कुबेर की कृपा से घर में धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. धनतेरस के दिन वस्त्र के दान को महादान माना गया है. 


मिठाई़ का दान


धनतेरस और दिवाली पर अन्‍न-वस्‍त्र के अलावा किसी जरुरतमंद व्यक्ति को नारियल और मिठाई का दान जरूर करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से धन के भंडार भरे रहते हैं और जीवन में शुभता आती है. 


ये भी पढ़ें


दिवाली की सफाई में इन 5 चीजों का मिलना होता है बेहद शुभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.