Diwali 2022: दिवाली से पहले घर, मकान और दुकानों की साफ-सफाई आरंभ हो जाती है. मान्यता है कि लक्ष्मी जी को स्वच्छता अधिक पसंद हैं. लक्ष्मी जी उन लोगों को कभी अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं. जो स्वच्छता के नियमों का पालन नहीं करते हैं.


विज्ञान के अनुसार स्वच्छता के नियमों का पालन करने वाले निरोग रहते हैं और जीवन में सफलताएं प्राप्त करते हैं. दिवाली से पहले घर में साफ सफाई करते समय यदि बिच्छू दिख जाए तो ये किस बात का शुभ संकेत है? आइए जानते हैं-


बिच्छू धन का सूचक है
घर में यदि बिच्छू का दिखाई दे तो समझ लें की बहुत ही जल्द धन की प्राप्ति होने वाली है. शकुन शास्त्र के अनुसार घर में बिच्छू का निकलना लक्ष्मी जी की कृपा मिलने का संकेत है. घर में बिच्छू निकल आए तो उसे हानि न पहुंचाएं, हाथ जोड़कर उसे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें. भूलकर भी उसे नुकसान न पहुंचाएं.


पीले रंग का बिच्छू
दिवाली के समय यदि घर में पीले रंग का बिच्छू दिख जाए तो ये बहुत ही शुभ संकेतों में से एक है. इसका अर्थ ये है कि आने वाले समय में आय में वृद्धि और बिजनेस में लाभ होने वाला है. ये जॉब में प्रमोशन का भी संकेत हो सकता है. धन संबंधी समस्याओं के दूर होने का भी प्रबल संकेत माना गया है. शास्त्रों में बिच्छू को माया का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि बिच्छू घर में निकले तो ये धन की देवी लक्ष्मी जी के आगमन का शुभ संकेत होता है.


वृश्चिक राशि का चिन्ह है बिच्छू
ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. हर राशि का कोई न कोई प्रतीक होता है. बिच्छू वृश्चिक राशि का प्रतीक है. इस राशि का क्रम कालपुरूष की कुंडली में आठवां है. किसी के राशि वृश्चिक है और उसे घर या प्रतिष्ठान में पीला बिच्छू दिखाई देते है तो ये अत्यंत शुभ संकेत होता है.


Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान सपने में दिखाई दें ये 5 चीजें तो समझ लें मां दुर्गा की बरस रही है कृपा, मिलेगी सफलता


Nabapatrika Puja Date: नवपत्रिका पूजा कब है? जानें पूजा विधि, महास्‍नान और विशेष मान्यताएं


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.